IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। 5 मैचों की इस श्रृंखला में दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की, वहीं एजबेस्टन में हुए दूसरे मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा। अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देने के लिए टीम इंडिया तैयार नजर आ रही है। भारत के खिलाड़ी अब लंदन पहुंच चुके हैं।
भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पहुंची लंदन
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई 2025 से शुरू होगा। इसके पहले भारतीय टीम लंदन पहुंच गए है। बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला, जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन पधार चुके हैं। टीम के खिलाड़ी इसी बीच बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Birmingham 👋
London 📍#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/s7sNSbc3VN
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 7, 2025
तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम में होगी एंट्री
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही बता दिया था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पूरे 5 मैच नहीं खेल पाएंगे और सिर्फ 3 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जसप्रीत ने पहला मैच खेला था और उन्हें टीम द्वारा दूसरे मुकाबले के लिए आराम दिया गया। एजबेस्टन में जीत के बाद शुभमन गिल ने ऐलान करते हुए बता दिया था कि जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए वापसी होने वाली है। यह खबर कई सारे फैंस को खुश कर गई।
🚨 SHUBMAN GILL CONFIRMS JASPRIT BUMRAH WILL PLAY 3RD TEST MATCH AT LORD’S..!!!! 🚨 pic.twitter.com/vP9f2GItJl
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 6, 2025
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का साथ
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सिराज ने कुल 7, वहीं आकाश ने 10 विकेट झटके। अब तीसरे टेस्ट में उनके पास बुमराह का साथ भी होगा। इसी के चलते वो जरूर बवाल मचा सकते हैं। जसप्रीत को पहले मुकाबले में गेंदबाजों का सही तरह से साथ नहीं मिला। इसी वजह से वो इंग्लैंड को 371 रन का पीछा करने से नहीं रोक पाए। हालांकि, तीसरे मुकाबले में चीजें बदल सकती हैं।
Jasprit Bumrah appreciating Akash Deep for the five-wicket haul. ❤️🥹 pic.twitter.com/wpA9llIK1n
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट नहीं, इस खेल के दौरान अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए विराट कोहली, सूट-बूट में दिखाया स्टाइलिश लुक