IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट में टीम ने टॉस गंवाया और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में इंग्लैंड ने 112.3 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 387 रन बनाए। इसी के साथ एक ऐसा आंकड़ा भी सामने आया जिसे देख भारतीय फैंस निराश हो जाएंगे। तो क्या इंग्लिश टीम के इस स्कोर के बाद टीम इंडिया की इस टेस्ट मैच में हार तय हो गई है। आइए पहले जान लेते हैं कि ये आंकड़ा क्या है जिससे इंग्लिश टीम की जीत तय होती दिख रही है।
THE LORD’S STADIUM. 😍 pic.twitter.com/vLAJpX4hoT
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
पहली पारी में पार किया 350 का आंकड़ा
लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैचों का एक आंकड़ा है जो कि टीम इंडिया को डरा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट मैचों के इतिहास में केवल 2 बार ही ऐसा हुआ है जब पहली पारी में 350+ रन बनाने वाली टीम हारी हो। साल 1930 और साल 2004 में ऐसा हो चुका है। बाकी सभी मैचों में अगर किसी टीम ने 350+ का आंकड़ा पारी किया है तो मैच में जीत जरूर दर्ज की है। तो क्या साल 2025 में टीम इंडिया इस मैच का नाम भी इस लिस्ट में शामिल करवा पाएगी। टीम इंडिया पहली पारी में कैसी बल्लेबाजी करती है इसपर काफी कुछ निर्भर करने वाला है।
Carse is the final man to fall, England are all out for 387!https://t.co/dp3RtHo2QM | #ENGvIND pic.twitter.com/JIuf9iXYx5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
बुमराह ने खोला पंजा तो रूट ने जड़ा शतक
टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसी के साथ मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी ने भी पहली पारी में 2-2 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने अपने करियर का 37वां शतक जड़ा। उन्होंने 104 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कार्स और स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली और निचले क्रम के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 35- के पार पहुंचाया। ऑली पोप और बेन स्टोक्स ने 44 रनों की पारियां खेलीं।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 4 भारतीयों ने दिखाया दम, लॉर्ड्स में मचाया तहलका