India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फैन यहां सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देते हुए मैदान में घुस आया। उसने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की, जिससे अप्रत्याशित रूप से खेल बाधित हुआ।
उसकी इस हरकत पर सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मैदान से बाहर कर दिया और कुछ ही देर बाद खेल फिर से शुरू हो गया। फैन सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा की तरफ भागा और उसके बाद विराट के पास आया। फैन बेशक विराट से गले नहीं लग पाया, लेकिन उसके भारतीय क्रिकेटर के गले में हाथ डालकर अपनी फोटो जरूर खिंचवा ली। इस दौरान उसने डांस करना भी शुरू कर दिया।
Already a pitch invader #AUSvIND pic.twitter.com/2gjnwjJfmt
— Jooorp (@JRP2234_) December 27, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘रोहित को करियर बचाने के लिए…’ भारतीय कप्तान को लेकर मोंटी पनेसर का बड़ा बयान
विराट ने दिया नए विवाद को जन्म
यह घटना एमसीजी में उस समय हुई, जहां कोहली ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ से लगातार निशाने पर थे। उन्हें इस दौरान हूट भी किया जा रहा था। विराट ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को कंधा मारकर सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बात भी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया, साथ ही मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की। विराट को ऐसा करने पर कई पूर्व क्रिकेटरों से आलोचना झेलनी पड़ी थी।
विराट की कटी मैच फीस
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कोंस्टास को कंधे से मारने के लिए विराट पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था। राहत की बात यह रही कि विराट को एक ही डिमेरिट पॉइंट दिया गया, जिसके मुताबिक उन्हें अगले मैच में सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा और वो सिडनी में होने वाले मैच में खेल पाएंगे। विराट की बेशक मैच फीट काटी गई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और रिकी पोंटिंग सहित कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने कहा कि उन्हें कड़ी सजा की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, इस मामले में निकल गए सबसे आगे