---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल

हरभजन सिंह मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद में कूद पड़े हैं। भज्जी ने आईसीसी के फैसले पर ही सवाल खड़े किए हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 10, 2024 13:37
Share :
Siraj-Head controversy

Siraj-Head Controversy: एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड से उलझने की आईसीसी ने कड़ी सजा सुनाई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सिराज की 20 प्रतिशत मैच फीस काट ली। वहीं, हेड को भी चेतावनी दी गई है कि इस तरह की हरकत मैदान पर दोबारा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सिराज पर लगे जुर्माने से भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह खुश नहीं हैं। भज्जी ने आईसीसी के फैसले पर ही सवाल खड़े किए हैं। दूसरे टेस्ट में हेड का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 140 रन की धांसू पारी खेली थी।

सिराज को मिली सजा

दरअसल, एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 140 रन की दमदार पारी खेली। हेड ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हेड की धांसू पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल की, जो टीम की जीत की अहम वजह बनी। हेड की पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंद से किया।

---विज्ञापन---


हालांकि, कंगारू बैटर को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सके और वह हेड से कुछ कहते हुए नजर आए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी पलटकर जवाब दिया। सिराज ने हेड को पवेलियन की ओर जाने का इशारा भी किया। सिराज की हरकत पर आईसीसी ने कड़ा फैसला लेते हुए उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काट ली।

भज्जी ने उठाए सवाल

हरभजन ने हेड-सिराज विवाद पर स्टार स्पोर्ट्स संग बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आईसीसी प्लेयर्स पर कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखाती है। इस तरह की घटना मैदान पर होती रहती है। जाहिर तौर पर ऐसी चीजों को भूलकर आगे बढ़ जाना चाहिए। दोनों प्लेयर्स पैच-अप करने के बाद फिर से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। खैर, आईसीसी ने खिलाड़ियों को सजा सुना ही दी है। अब इस बात को साइड कर देते हैं और आगे की तरफ देखते हैं। इन विवादों को छोड़कर क्रिकेट पर फोकस करते हैं। यह सब बहुत हुआ।” एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रोहित की पलटन सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 10, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें