---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम एडिलेड में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित ऐसा कारनामा करने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 23, 2025 10:56
Rohit Sharma
Rohit Sharma

India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने इस मैच में काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहार रच दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित वनडे में एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

एडिलेड में रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने खाते में 2 रन जोड़े, उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई. रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा दुनिया के पांचवें खिलाड़ी भी रोहित बन गए हैं. रोहित से पहले ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स, डेसमंड हेन्स, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने कर चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गज सौरव गांगुली को छोड़ दिया पीछे  

सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

इसके अलावा मैच में 1 रन बनाते ही रोहित ने पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया. रोहित अब बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे में ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली से आगे निकल चुके हैं. सौरव गांगुली ने बतौर ओपनर वनडे फॉर्मेट में 9146 रन बनाए थे. अब रोहित उनसे आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में अब रोहित से आगे एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर का नाम है.

---विज्ञापन---

पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे रोहित

पर्थ में रोहित शर्मा की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई थी, हालांकि उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही थी. पर्थ में रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित शर्मा के लिए पर्थ वनडे भी यादगार था क्योंकि ये उनके करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच था, 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: 0 पर आउट हुए विराट कोहली, फिर भी एडिलेड में हो गया करिश्मा

First published on: Oct 23, 2025 10:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.