---विज्ञापन---

खेल

कब होगा टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान? तारीख और शहर पर लगी मुहर

ICC T20 World Cup 2026: साल 2026 की शुरुआत में भारत और श्रीलंका टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेंगे. आगामी विश्व कप फरवरी और मार्च में खेला जाएगा. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल की तारीख की घोषणा हो चुकी है. ICC ने बताया है कि शेड्यूल की घोषणा कब और कहां की जाएगी?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 20:31

ICC T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. आगामी विश्व कप भी टी-20 विश्व कप 2024 की तरह खेला जाएगा, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कब-कहां होगा, इसका ऐलान हो गया है. घोषणा के समय ICC चेयरमैन जय शाह भी मौके पर मौजूद रहेंगे.

कब होगी शेड्यूल की घोषणा?

फैंस को लंबे समय से ICC टी-20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल की तारीख का बेसब्री से इंतजार था. अब ICC ने बताया है कि 25 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे मुंबई में शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. खास बात ये है कि ICC चेयरमैन जय शाह के साथ कई पूर्व और वर्तमान इंटरनेशनल क्रिकेटर T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा के समय मौजूद रहेंगे.

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च के महीने में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है. इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें तय भी हो चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले ICC ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 के लिए कई शहरों को चुना था, जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो ये मैच श्रीलंका में खेला जाएगा और अगर पड़ोसी देश सेमीफाइनल में नहीं पहुंचता है तो ये मैच मुंबई, कोलकाता में हो सकते हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तर्ज पर खेला जाएगा आगामी इवेंट

टी-20 विश्व कप 2024 की तरह ही आगामी टी-20 विश्व कप खेला जाना है. यानी सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. वहीं सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर इसके बाद चार-चार के दो ग्रुप बनेंगे. हर ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल में जाएगी. इसके बाद फाइनलिस्ट तय होंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंBAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने वाली सभी टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, ओमान, नेपाल और यूएई.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया ने अपने पैर पर खुद मारी कुल्हाड़ी, सुपर ओवर में भी कटाई नाक

First published on: Nov 21, 2025 08:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.