ICC ODI All Rounder Rankings : अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने का फायदा मिला है। आईसीसी ने बुधवार 14 फरवरी आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब हल हसन को पछाड़ते हुए टॉप स्थान पर पहुंचे। नबी के इस समय 314 अंक हैं, वहीं शाकिब हल हसन के 310 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
A new No.1 ODI all-rounder is crowned in the latest ICC Men’s Player Rankings ⭐
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 14, 2024
श्रीलंका के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन
39 साल के मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। नबी श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। नबी ने 130 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे। जिसके बाद वह आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गए। जब नबी टॉप पोजीशन पर पहुंचे तो इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपना नाम किया। दरअसल नबी आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह खास रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के नाम था जो 38 साल 8 महीने की उम्र में आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे।
Mohammad Nabi and Azmatullah Omarzai are putting on a record partnership as Afghanistan recover from 55/5 😯#SLvAFG 📝: https://t.co/JviXc7ZTlu pic.twitter.com/jEhHNROb1B
— ICC (@ICC) February 9, 2024
39-year-old Mohammed Nabi became the number 1 ranked all-rounder in ODI.
– An Afghanistan legend. 🫡 pic.twitter.com/AooAHT8YOR
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 14, 2024
शाकिब को लगा झटका
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब हल हसन लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब हल हसन टूर्नामेंट को बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए थे। जिसके बाद उनकी आंखों में भी समस्या हो गई थी। जिसकी वजह से वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने शाकिब को कप्तानी के पद से भी हटा दिया है। शाकिब लगभग पांच साल से आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले पायदान पर विराजमान थे।
Mohammad Nabi is the new No.1 in the latest men’s ODI allrounder rankings 👏 🇦🇫
Shakib Al Hasan’s reign at the top is over after being in the position for more than five years! pic.twitter.com/I1o7pDI9nU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 14, 2024
टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय
14 फरवरी बुधवार को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय ही टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाया। भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 209 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। जडेजा ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। जिसके बाद से उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।
ये भी पढ़ें- ICC Rankings: मोहम्मद नबी बने नंबर 1 खिलाड़ी, टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी में हुई 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री, एक RCB का था हिस्सा!
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने पर दिग्गज ने किया सपोर्ट, फैंस बोले- ऐसे तो बुमराह को MI की कैप्टेंसी मिलनी चाहिए