---विज्ञापन---

खेल

5002 रन, 12 इंटरनेशनल शतक, चाहकर भी IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएगा धांसू खिलाड़ी

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 का आगाज होने में अब चंद महीने का ही समय रह गया है. सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि इंग्लैंड का एक धांसू खिलाड़ी चाह कर भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 13, 2025 17:22

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इस बार मिनी ऑक्शन आयोजित होने वाला है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. कई स्टार खिलाड़ी इस बार अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेलेंगे. हालांकि इंग्लैंड का एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो चाहकर भी आईपीएल मिनी ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएगा. इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

स्टार खिलाड़ी ने की थी गलती

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक पर बड़ा दांव खेला था. उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में टीम ने अपने दल में शामिल किया था. लेकिन सीजन से पहले ब्रूक ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया. ऐसे में अब बीसीसीआई के नियम के अनुसार ब्रूक को अगले 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है. बीसीसीआई के नियम की मानें तो कोई भी खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद खुद को अनुपलब्ध घोषित करता है तो उस खिलाड़ी पर 2 साल का बैन लगाया जाता है.

---विज्ञापन---

आईपीएल 2023 में जड़ चुके हैं शतक

आईपीएल 2023 में हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था. इस सीजन उन्हें कुल 11 मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने कुल 21.11 की औसत के साथ 190 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक शामिल था. उन्होंने इस सीजन 23 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए थे.

ये भी पढ़ेंIPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के कप्तान बन चुके हैं ब्रूक

फिलहाल ब्रूक सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान बन चुके हैं. 26 साल के ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब तक उन्होंने 30 टेस्ट मैच में 57.55 की औसत के साथ 2820 रन बनाए हैं. इसके अलावा 35 वनडे मैच में उन्होंने 1170 रन बनाए हैं. वहीं, 52 टी-20 मैच में स्टार खिलाड़ी ने 1012 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 10 शतक, जबकि वनडे में 2 शतक दर्ज हैं. इस तरह ब्रूक ने 5002 इंटरनेशनल रन बनाने के अलावा 12 शतक अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Nov 13, 2025 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.