Harmanpreet Kaur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली. भारत ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया. हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं और सपोर्ट स्टाफ के साथ गले मिलकर रोने लगीं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हार के बाद भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर
हार के बाद हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं और डग आउट में बैठकर भारतीय सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ गले लगकर रोने लगीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार वनडे विश्व कप का फाइनल खेलेगी. इसलिए अपने देश को फाइनल में पहुंचता देख भारतीय कप्तान भावुक हो गईं. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बल्ले से भी दिखाया दम
हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से रंग जमाया और 88 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. उन्होंने 10 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए. उन्होंने 141.18 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गईं. लेकिन उनके आउट होने के बाद जोमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर डटी रहीं और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर भारत को फाइनल का टिकट कटाने में मदद की.
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम
ऐसा था मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 338/10 रन बनाए थे. फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 17 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 341 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. हरमनप्रीत के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 127 रन बनाए थे. उन्होंने 14 चौके भी अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल










