---विज्ञापन---

खेल

वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी, एक वर्ल्ड कप में 5 शतक… रोहित शर्मा के इन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का टूटना असंभव!

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक नजर उनके बनाए असंभव से वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 30, 2025 10:59
Hitman Rohit Sharma Birthday

Rohit Sharma Happy Birthday: भारतीय क्रिकेट के लिए 30 अप्रैल का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जन्मदिन होता है। वो आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका बचपन आर्थिक संघर्षों से भरा था। भारतीय कप्तान को बचपन में उनके चाचा ने संभाला, क्योंकि माता-पिता की इनकम लिमिटेड थी। उन्होंने एक छोटे से क्रिकेट कैंप से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहां कोच दिनेश लाड ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें स्कॉलरशिप दिलवाई, जिससे रोहित स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ाई और क्रिकेट दोनों जारी रख सके।

30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जन्मे रोहित ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी मेहनत, प्रतिभा और शांत स्वभाव से खास जगह बनाई है। यही वजह है कि ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित आज न सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के भी चहेते खिलाड़ी बन चुके हैं। रोहित शर्मा ने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की चोट ने बढ़ाई KKR की टेंशन, इंजरी पर अब खुद दिया अपडेट

शुरुआत में उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर मौका मिला, लेकिन असली पहचान तब मिली, जब उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतारा गया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है। यह ऐसा कारनामा है, जो उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं कर सका है। सिर्फ यही नहीं, रोहित के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है।

एक नजर रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर-

– वनडे में 264 रनों की ऐतिहासिक पारी।
– वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज।
– टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज।
– किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज।
– मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL चैंपियन बनाने वाले कप्तान।

कप्तानी के मोर्चे पर भी सफल हैं रोहित

रोहित न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि एक सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में दो आईसीसी खिताब जिताए हैं। इसके अलावा उनका आईपीएल में जमकर सिक्का चला है, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि पांच-पांच खिताब जिताया है।

यह भी पढ़ें: बीच मैदान कुलदीप यादव ने जड़ा रिंकू सिंह को तमाचा, उतर गया KKR के बल्लेबाज का चेहरा, वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 30, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---