TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2026: 12 साल, 107 करोड़, करीब 4 लाख का 1 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने लूटी इंडियन ‘पैसा’ लीग!

IPL: आईपीएल से दुनिया के कई खिलाड़ी मोटी कमाई करते हैं. हालांकि कई खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन के दमपर लंबा खेलते हैं. लेकिन कई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की वजह से लंबा नहीं खेल पाते हैं. यहां हम एक ऐसे ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं, जिसने आईपीएल से 107.20 करोड़ की कमाई की. लेकिन प्रदर्शन खासा प्रभावशाली नहीं रहा.

IPL: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. आईपीएल 2026 के लिए कई स्टार खिलाड़ी मिनी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जो 16 दिसंबर को होने वाला है. इस बार कई स्टार खिलाड़ियों ने ऑक्शन से पहले अपना नाम वापिस ले लिया है, जिसमें फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है. ग्लेन मैक्सवेल ने 4 आईपीएल टीमों के लिए खेला है. इस दौरान उन्होंने लगभग 107 करोड़ की कमाई की है. लेकिन वह पैसों के लिहाज से शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके.

खराब रहा था पिछला सीजन

ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैचों में केवल 8 की औसत के साथ 48 रन बनाए थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे. पंजाब ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से अपना नाम वापिस ले लिया है.

---विज्ञापन---

आईपीएल से कुल 107.20 करोड़ की कमाई

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपील करियर में कुल 4 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. साल 2014 और साल 2015 सीजन में ही उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और क्रमश 552 और 513 रन बनाए.

---विज्ञापन---

अपने आईपीएल करियर में स्टार खिलाड़ी ने दिल्ली, पंजाब, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के लिए खेला. इस दौरान उन्होंने 107.20 करोड़ की कमाई की. इन 4 टीमों में आरसीबी ने उन पर पूरी तरह से दांव लगाया, 2021 में 14.25 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उनका अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी थी. आरसीबी के लिए उन्होंने करीब चार सीजन में 47.25 करोड़ रुपये कमाए. अगर उनके पैसों और एक रन को जोड़ा जाए तो उनका एक रन करीब 3 लाख 80 हजार रुपये का पड़ता है.

ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के बीच हुई दिग्गज क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

मैक्सवेल का IPL बैटिंग आंकड़ा

सालमैच (M)रन (R)हाईएस्ट स्कोर (HS)औसतस्ट्राइक रेट (S/R)100504s6s
2025748308.0097.960051
20241052285.78120.930062
2023144007733.33183.49052931
2022133015527.36169.10013115
2021155137842.75144.10064821
2020131083215.42101.880090
2018121694714.08140.8300149
2017143104731.00173.18001926
2016111796819.88144.3502148
2015111454313.18129.4600138
2014165529534.50187.75044836
20133362318.00133.330014
2012263*6.0054.540000

ऐसा रहा है मैक्सवेल का गेंदबाजी आंकड़ा

सालमैच (M)ओवररनविकेटऔसतइकॉनमीBBF4W
2025713110427.508.461/50
20241016129621.508.062/230
20231410.294331.339.101/30
20221324165627.506.882/220
20211516135345.008.432/230
20201321169356.338.041/100
20181216132526.408.252/220
20171419125717.856.572/150
20161198008.880/30
2015111097248.509.701/50
201416111321132.0012.001/210
20133223011.500/50
20122322122.007.331/100

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच, नहीं करने होंगे एक भी रुपये खर्च


Topics:

---विज्ञापन---