India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया. टीम इंडिया की ओर से तीसरे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खूब चला. रोहित शर्मा ने नाबाद शतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने भी नाबाद अर्धशतक जमाया. सिडनी में मैच के दौरान स्टेडियम में गौतम गंभीर को हटाने की मांग उठी, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद अचानक सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री भी ट्रेंड करने लगे.
सिडनी में उठी गंभीर को उठाने की मांग
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के दौरान सिडनी में गौतम गंभीर को हेड कोच पद से हटाने की मांग उठी. इसके अलावा रवि शास्त्री को फिर से टीम इंडिया का कोच बनाने के लिए फैन द्वारा पोस्टर देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी गंभीर को कोचिंग पद से हटाने की मांग की गई और रवि शास्त्री को हेड कोच बनाने के लिए आवाज उठने लगी.
रोहित-विराट की शानदार बल्लेबाजी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में 121 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. उन्होंने 13 चौके के अलावा 3 छक्के भी अपने नाम किए. वहीं, विराट कोहली ने भी 81 गेंदों में 74 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. उन्होंने भी 7 चौके अपने नाम किए. दोनों ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की.
भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा मिचेल मार्श ने भी 41 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का कराया फायदा, लाइव मैच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा
वहीं, भारतीय टीम ने 38.3 ओवर में 9 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए भारत को 9 विकेट से मुकाबला जीता दिया.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: बीच मैच में आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी










