---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे में खेले पिता, बेटा इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू को तैयार, कौन है ये धाकड़ ऑलराउंडर?

Who is Brydon Carse: ब्रायडन कार्स ने पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनाई है। वह टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि उनके पिता जिम्बाब्वे के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 11, 2024 22:19
Share :
Brydon Carse England Cricketer
Brydon Carse

Who is Brydon Carse: कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जो दो देशों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि पिता एक देश में खेले और बेटा दूसरे देश के लिए परफाॅर्म करे। आज हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के धाकड़ ऑलरांडर ब्रायडन कार्स की। युवा खिलाड़ी ब्रायडन कार्स को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली है। कार्स टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी कौन है।

जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रहे हैं पिता जेम्स कार्स

कार्स के पिता जेम्स कार्स जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास के 60 मैचों में 485 और लिस्ट ए के 21 मैचों में 46 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने कभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया, लेकिन बेटा पिता के नक्शेकदम पर चलने लगा। कार्स के पिता जेम्स कार्स 1980 के दशक में नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। उनके पास यूके का पासपोर्ट है। वह 2019 में इंग्लैंड में बसने की योग्यता भी पूरी कर चुके हैं।

वनडे और टी-20 डेब्यू कर चुके हैं ब्रायडन कार्स

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स इससे पहले वनडे और टी-20 डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 14 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनके नाम 31.00 के औसत से 155 रन भी दर्ज हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने तीन मैचों में 4 विकेट लिए हैं। कार्स ने पहली बार 2014 में डरहम लीग में बर्नमूर के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई थी। हालांकि वह मुख्य रूप से बल्लेबाज के रूप में खेले। उस दौरान उन्होंने गेंदबाजी भी की। इसके साथ ही वह रॉयल लंदन कप में डरहम के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे।

ये भी पढ़ें: क्या एक टीम में खेलते नजर आएंगे विराट कोहली-बाबर आजम? इस टूर्नामेंट में दिख सकता है जलवा

7 अक्टूबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज 

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मुल्तान, दूसरा टेस्ट कराची और तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में होगा।

ये भी पढ़ें: कोहली की टीम के लिए हुआ था बुरी तरह फ्लॉप, UP-T20 league 2024 में अब गेंदबाजों का उड़ा दिया धुआं

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम 

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

ये भी पढ़ें: Video: इस युवा खिलाड़ी को जल्द ही मिलेगी गुड न्यूज, रणजी में 64.54 की औसत से बना रहा है रन

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 11, 2024 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें