IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला काफी विवादों में रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके अलावा मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक दूसरे से बात करते हुए भी नहीं देखा गया। अब मामले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है। पीसीबी ने अपने टॉप अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए कथित तौर पर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है। वाहला को पद से हटा दिया गया, क्योंकि पीसीबी उनसे मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ स्थिति से निपटने और उनके तरीके को लेकर पूर्व शिकायत दर्ज न करने के कारण खुश नहीं था
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात
मोहसिन नकवी ने भी दर्ज कराई थी शिकायत
रिपोर्ट में बताया गया है कि मैच रेफरी ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया था। इसका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विरोध भी किया है और आईसीसी से शिकायत भी की है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पीसीबी ने आईसीसी के साथ मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की भावना से संबंधित एमसीसी कानूनों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।
भारत-पाकिस्तान मैच विवादों में
मैच शुरू होने से पहले ही भारत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का जमकर विरोध किया गया था। कई स्पोर्ट्स जर्नालिस्ट ने इस मैच का बॉकॉट भी किया था और भारत में कई राजनीतिक पार्टियों ने भी भारत-पाकिस्तान मैच की कड़ी आलोचना की थी। हालांकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को भारतीय सेना और पहलगाम में मारे गए लोगों को समर्पित कर सभी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी भारत की जीत को इंडियन आर्मी को डेडिकेट किया था।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पहली बॉल से शाहिद अफरीदी बनना छोड़ दो’, करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान