Dinesh Karthik: 10 अप्रैल को आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में दिल्ली के धुरंधरों ने शानादार प्रदर्शन किया और आरसीबी को चारों खाने चित कर दिया। घर पर हार के बाद आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने पिच क्यूरेटर पर अपना गुस्सा निकाला। साथ ही उन्होंने हार का ठीकरा भी पिच क्यूरेटर पर फोड़ा। कार्तिक का बयान अब चर्चा में है।
पिच क्यूरेटर पर भड़के कार्तिक
हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने कार्तिक ने कहा कि हमने यहां पर पिच क्यूरेटर से पहले 2 मैचों के लिए जिस तरह की पिच की मांग की थी उससे बिल्कुल ही अलग तरह की पिच पर हमें खेलना पड़ा, जिस पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। ऐसे में हमें जो भी मिला हमने उसमें अपना 100 फीसदी पूरा देने की कोशिश की। हम आगे के मैच के लिए पिच क्यूरेटर से बात करेंगे और हमे ऊपर भरोसा है।
पिच क्यूरेटर पर लगातार उठ रहे हैं सवाल
आईपीएल 2025 में ये पहला मौका नहीं है जब पिच क्यूरेटर पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बयान सामने आया था। उन्होंने आरसीबी से मिली हार के बाद ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर को खरी खोटी सुनाई थी। इसके अलावा एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान ने भी पंजाब किंग्स से हारने के बाद इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर सवाल उठाया था।
आरसीबी को मिली हार
केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी के दमपर दिल्ली ने ये मुकाबले अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर के बाद 163/7 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। दिल्ली के लिए राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। राहुल के दम पर ही दिल्ली ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।