---विज्ञापन---

क्रिकेट

ODI World Cup के आगाज से पहले टीम इंडिया को लगा जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

Yastika Bhatia: टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत से पहले जोर का झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 4, 2025 20:50
Yastika Bhatia

Yastika Bhatia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। यास्तिका की जगह पर उमा छेत्री को टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होनी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं, इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाना है। महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है।

यास्तिका भाटिया वर्ल्ड कप से बाहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप की शुरुआत से पहले बुरी खबर आई है। विकेटकीपर बैटर यास्तिका भाटिया इंजरी की वजह से अब पूरे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। विश्व कप के लिए वाइजैग में लगाए गए कैप में यास्तिका को बाएं पैर के घुटने में इंजरी हुई है।

यास्तिका की इंजरी गंभीर बताई जा रही है और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। यास्तिका की जगह पर उमा छेत्री को टीम में शामिल कर लिया गया है। उमा ने भारत की ओर से अब तक कुल 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 37 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं हो सका है। उमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी यास्तिका की टीम में जगह लेंगी।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का शेड्यूल

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को करेगी, जो टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भी होगा। इसके बाद हरमनप्रीत की सेना की अगली भिड़ंत पाकिस्तान से 5 अक्टूबर को होनी है। 9 अक्टूबर को भारतीय टीम का आमना-सामना साउथ अफ्रीका से होगी, जबकि 12 अक्टूबर को टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती होगी। 19 अक्बूर को भारतीय टीम इंग्लैंड और 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वहीं, आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से 26 अक्टूबर को होगी।

First published on: Sep 04, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.