---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Points Table: क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, पॉइंट्स टेबल में भी आगे निकल गया पाकिस्तान

WTC Points Table After India Loss: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले अफ्रीकी टीम ने कोलकाता में टीम इंडिया को मात दी और अब गुवाहाटी में भी 408 रनों से करारी हार थमाई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में इस सीरीज हार के बाद टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 26, 2025 13:48
WTC Points Table
WTC पॉइंट्स टेबल

WTC Points Table: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. कोलकाता के बाद गुवाहाटी में भी टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 408 रनों से जीत दर्ज कर ली. भारत को अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और 25 साल बाद भारत में श्रृंखला जीती. इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है. पाकिस्तान भी अब भारतीय टीम से आगे निकल गया है.

WTC 2025-27 का पॉइंट्स टेबल

जगह टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया 440048100.00
2साउथ अफ्रीका43103675.00
3श्रीलंका 21011666.67
4पाकिस्तान 21101250.00
5भारत 94415248.15
6इंग्लैंड 62312636.11
7बांग्लादेश 2011416.67
8वेस्टइंडीज 505000.00
9न्यूजीलैंड 000000.00

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने दोहराया 25 साल पुराना इतिहास

---विज्ञापन---

WTC 2025-27 साइकिल में टीम इंडिया की चौथी हार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. 9 मैचों में 4 टीम इंडिया ने जीते और चार में उनकी हार हुई, वहीं एक मैच ड्रॉ साबित हुआ. नीचे टीम इंडिया के सभी मैचों के नतीजे हैं:

  • भारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट (लीड्स): इंग्लैंड 5 विकेट से जीता.
  • भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट (बर्मिंघम): भारत 336 रन से जीता.
  • भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स): इंग्लैंड ने 22 रन से जीता .
  • भारत vs इंग्लैंड, चौथा टेस्ट (मैनचेस्टर): मैच ड्रॉ रहा.
  • भारत vs इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट (ओवल): भारत 6 रन से जीता.
  • भारत vs वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट (अहमदाबाद): भारत एक पारी और 140 रन से जीता.
  • भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट (दिल्ली): टीम इंडिया 7 विकेट से जीती.
  • भारत vs साउथअफ्रीका, पहला टेस्ट (कोलकाता): साउथ अफ्रीका 30 रन से जीता.
  • भारत vs साउथअफ्रीका, दूसरा टेस्ट (गुवाहाटी): साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से जीता.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया ‘शर्मसार’, 408 रनों से मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका ने किया सूपड़ा साफ

---विज्ञापन---
First published on: Nov 26, 2025 01:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.