WPL 2026 Mega Auction: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन की तैयारी बीसीसीआई ने पूरा कर ली है. ऑक्शन के दिन हालांकि लीग को बहुत बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी ने ऑक्शन से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है. लीग के पहले 3 सीजन में इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी के नहीं खेलने से कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि इंग्लिश खिलाड़ी को इस बड़ा फायदा हो सकता है.
स्टार खिलाड़ी ने नाम लिया वापस
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जेस जोनासेन ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. आईएएनएस की रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को जोनासेन ने ये जानकारी लीग को दे दी है. इंजरी के कारण जेस ने ये बड़ा फैसला किया है. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले 3 सीजन में जोनासेन दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थीं. जहां पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. तीनों ही सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तीनों ही बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दिल्ली की टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को खरीदने का पूरा प्रयास करेगी. जेस जोनासेन को भी फ्रेंचाइजी दोबारा अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर सकती थी.
Jess Jonassen, one of the star performers for three-time finalists Delhi Capitals, is understood to have pulled out of the WPL auction due to injury https://t.co/IHl3d0TQQU pic.twitter.com/qfZiFz8g3D
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 27, 2025
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने टेस्ट सीरीज में हार के बाद उड़ाई टीम इंडिया की धज्जियां, BCCI समेत सेलेक्टर्स पर दागे तीखे सवाल!
सोफी एक्लेस्टोन को होगा बड़ा फायदा
जेस जोनासेन के नाम वापस लेने के बाद इंग्लिश सुपरस्टार सोफी एक्लेस्टोन के पीछे बहुत ज्यादा फ्रेंचाइजी भाग सकती हैं. सभी को अपनी टीम में एक स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्रायोन की भी बल्ले-बल्ले हो सकती है. क्लो ट्रायोन ने हाल में ही भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में उनकी भी मांग अब बढ़ सकती है. हालांकि ज्यादातर फ्रेंचाइजियां अब भारतीय विकल्प की तरफ बढ़ सकती हैं. जिससे वो कम बजट में मैच फिनिशर की जगह भर सके.
ये भी पढ़ें: इशारों-इशारों में किससे टीम इंडिया को छोड़ने को पूछ रहे आर अश्विन? कड़वी सच्चाई के साथ किया खुलासा










