Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले संजू अपने बड़े भाई की कप्तानी में केरल क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ रहे थे। जहां पर उन्होंने बीच सीजन ही अब टीम का साथ छोड़ दिया है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए सैमसन ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था।
संजू सैमसन ने छोड़ दिया टीम का साथ
केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम के लिए खेल रहे थे। जहां पर उन्होंने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि लीग स्टेज पर ही संजू ने अब टीम का साथ छोड़ दिया है। दरअसल खबरों के मुताबिक टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी। ऐसे में संजू 2 दिन का समय घर वालों के साथ बिताकर दुबई रवाना हो जाएंगे। इंग्लिश टीम के खिलाफ पिछली सीरीज में सैमसन ने बल्ले के साथ निराश किया था। ऐसे में वो अब फिर से कमाल का प्रदर्शन करके टीम में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगे।
Mikkhail Vaswani 🗣️
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) September 2, 2025
"Sanju Samson smashed 368 runs in 6 matches in KCL with 30 sixes. Displayed extraordinary ball striking and awe-spiring timing. Can't wait to see him open for India in the Asia Cup. He is a class act".#SanjuSamson #AsiaCup #AsiaCup2025 pic.twitter.com/Q3j8avaRPO
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए सैमसन ने मचाया था धमाल
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए 6 मैचों की 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए हैं। इस दौरान सैमसन का स्ट्राइक रेट 186.80 का रहा है। सैमसन ने इस टूर्नामेंट में 24 चौके और 30 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं। सैमसन ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। अब संजू इसी फॉर्म को ही एशिया कप 2025 में भी जारी रखने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर सुपरस्टार बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ लेने के बाद भी क्यों युजवेंद्र चहल के पीछे पड़ी हैं धनश्री वर्मा? बार-बार किया यूजी का जिक्र