---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL Auction के दिन रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली? कारण जान होगी हैरानी!

Reason Abhigyan Kundu Not Sold Auction: IPL 2026 ऑक्शन का समापन हो गया है. कई सारे बड़े प्लेयर्स पर इसी बीच टीमों ने करोड़ों की बोली लगाई. अंडर 19 प्लेयर अभिज्ञान कुंडू पर सभी की नजर थी, क्योंकि ऑक्शन के दिन ही उन्होंने दोहरा शतक जड़ा. इसके बावजूद भी ऑक्शन में उनपर बोली नहीं लगी और कई लोगों को इसके पीछे का कारण पता नहीं होगा.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 17, 2025 08:42
Reason Abhigyan Kundu Not Sold Auction
कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली?

Reason Abhigyan Kundu Not Sold Auction: IPL 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबु धाबी में हुआ. कई सारे खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और उनपर करोड़ों की बोली लगी. ऑक्शन से महज एक घंटे पहले अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए अभिज्ञान कुंडू ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ रिकॉर्ड दोहरा शतक अपने नाम किया. लग रहा था कि उन्हें नीलामी में बड़ी राशि मिलेगी और टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी. हालांकि, उनपर बोली नहीं लगी और इसके पीछे का कारण जान आपको भी हैरानी होगी.

IPL ऑक्शन से पहले कुंडू ने मचाया तहलका

अभिज्ञान कुंडू ने 16 दिसंबर को मलेशिया के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 125 गेंदों में नाबाद 209 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कुंडू इसी बीच क्रिस गेल की तरह खड़े-खड़े चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे. उन्होंने 167.20 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 17 चौके और 9 छक्के जड़े. पांचवें नंबर पर आने के बाद शतक जड़ना अपने आप में काफी बड़ी उपलब्धि है. इसी कारण ऑक्शन में उन्हें लेकर हाइप बढ़ गई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टूर्नामेंट के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

---विज्ञापन---

क्यों नहीं लगी अभिज्ञान कुंडू पर बोली?

दोहरा शतक जड़ने के बाद सभी को लग रहा था कि जब अनकैप्ड प्लेयर्स का नाम आएगा, तो अभिज्ञान पर बोली लगेगी. हालांकि, उनका नाम पूरी नीलामी में कहीं भी नहीं आया. दरअसल, IPL 2026 ऑक्शन के लिए 1355 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया था और सिर्फ 369 को नीलामी की फाइनल लिस्ट में जगह दी गई. दरअसल, टीमों के पास पूरी लिस्ट जाती है और वो अपनी पसंद से उन प्लेयर्स को चुनते हैं, जिन्हें वो ऑक्शन में देखना चाहते हैं. अभिज्ञान को इसी कारण ऑक्शन की फाइनल 369 प्लेयर्स की लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई. अगर वो IPL मिनी ऑक्शन के लिए चुने जाते, तो उनपर करोड़ों की बारिश हो सकती थी.

आने वाले सीजन में चमक सकती है किस्मत

IPL 2026 में भले ही अभिज्ञान कुंडू नहीं खेल पाएंगे लेकिन इसके बाद वाले सीजन में उनकी किस्मत चमक सकती है. कुंडू अभी सिर्फ 17 साल के हैं और अपने करियर की शुरुआत में हैं. ऐसे में उनके लिए ये निराश होने का नहीं, बल्कि अपने दोहरे शतक से मोटिवेट होकर लगातार इस प्रदर्शन को जारी रखने का मौका है.

ये भी पढ़ें:- IPL ऑक्शन इतिहास के 10 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई स्टार खिलाड़ी

First published on: Dec 17, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.