---विज्ञापन---

क्रिकेट

कब, कहां और कैसे देखें Rohit Sharma-Virat Kohli के विजय हजारे ट्रॉफी मैच? जानें LIVE Streaming से जुड़ी डिटेल्स

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में ही हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. इन मैचों को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे दोनों बड़े सुपरस्टार्स को खेलते हुए देखा जा सकता है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 23, 2025 11:08
Rohit Sharma-Virat Kohli
कैसे देखें रोहित-विराट के मैच?
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Rohit-Virat Match LIVE Streaming: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम के दोनों ही सितारे सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं और BCCI ने उन्हें फॉर्म में बने रहने के लिए 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा है. रोहित और विराट, दोनों के आने से टूर्नामेंट को लेकर फैंस का रोमांच बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि हिटमैन और किंग इस टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैच खेलेंगे. आइए जानते हैं कि उनके मैच कब, कहां और कैसे देखे जा सकते हैं.

कब-कब मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा को मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिली है और MCA ने क्लियर किया है कि रोहित सिर्फ दो मैचों के लिए टीम में उपलब्ध रहेंगे. मुंबई का पहला मैच 24 दिसंबर यानी कल सिक्किम के खिलाफ होने वाला है. यहां रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद मुंबई की भिड़ंत 26 दिसंबर को उत्तराखंड से होने वाली है. ये रोहित का टूर्नामेंट में आखिरी मैच हो सकता है.

---विज्ञापन---

आप नीचे मुंबई का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं:

Mumbai Schedule
मुंबई का शेड्यूल

ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का दूसरा ब्लॉकबस्टर T20I मैच? जानें LIVE स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स

---विज्ञापन---

विराट कोहली के मैच कब होंगे?

रोहित शर्मा की तरह ही विराट कोहली भी शुरुआती दो मैच खेलेंगे. दिल्ली का पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर और दूसरा मुकाबला गुजरात के खिलाफ 26 दिसंबर को होने वाला वाला है. विराट कोहली दोनों मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली के लिए विराट 15 साल के लंबे इंतजार के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं, जो अपने आप में एक बड़ी बात है.

आप नीचे दिल्ली का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं:

Delhi Schedule

कब, कहां और कैसे देखें रोहित-विराट के मैच?

रोहित शर्मा और विराट कोहली 24 एवं 26 दिसंबर को खेलेंगे. उनके मैचों का लाइव प्रसारण होने वाला है. विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैच सुबह 9 बजे शुरू होने वाले हैं. दोनों बड़े स्टार्स के मैचों का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव लिया जा सकता है. इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर भी मैच को स्ट्रीम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- IPL का रोमांच फेल करेगी विजय हजारे ट्रॉफी! हर एक टीम में भरे हैं चैंपियन सितारे, देखें पूरी लिस्ट

First published on: Dec 23, 2025 11:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.