India’s Most Valuable Celebrity: भारत में सिनेमा और क्रिकेट का ही सबसे ज्यादा क्रेज है. जिसके कारण एक्टर और क्रिकेटर ही भारत के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी भी होते हैं. साल 2024-25 में भारत के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटियों की लिस्ट जारी हुई है. जिसमें क्रिकेट जगत के किंग विराट कोहली पहले नंबर पर नजर आ रहे हैं. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भी किंग कोहली का क्रेज कम नहीं हुआ है. कोहली ने इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है.
किंग कोहली का जलवा है बरकरार
क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024 आई है. जिसके मुताबिक भारत के टॉप 25 सेलिब्रिटियों की ब्रांड वैल्यू कुल मिलाकर 2 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. पिछले साल की तुलना में 8.6 प्रतिशत की इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है. लिस्ट में नंबर 1 पर विराट कोहली नजर आ रहे हैं. जिनकी ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर की है. किंग कोहली भारत के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार हैं. आईपीएल 2025 के बाद कोहली मैदान पर नहीं नजर आए हैं. 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 170.7 मिलियन डॉलर की है. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 145.7 मिलियन डॉलर की है. चौथे नंबर पर आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. जिनकी ब्रांड वैल्यू 116.4 मिलियन डॉलर की है.
🚨 KOHLI RETAINS THE TOP POSTION IN BRAND VALUATION IN 2024 🚨 [Kroll/ $ Million]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2025
1) Virat Kohli – 231.7
2) Ranveer Singh – 170.7
3) Shah Rukh Khan – 145.7
4) Alia Bhatt – 116.4
5) Sachin – 112.2
6) Akshay Kumar – 108
7) Deepika – 102.9
8) Dhoni – 102.9
9) Hrithik – 92.2
10)… pic.twitter.com/1jvw0y9Qn2
ये भी पढ़ें: Video: ऐसा रन आउट तो बच्चे भी कर देते हैं, लेकिन पाकिस्तानी फील्डिंग ने कटाई नाक, फाइनल से पहले हुई फजीहत
इस नंबर पर मौजूद हैं सचिन और धोनी
महान सचिन तेंदुलकर संन्यास के इतने सालों के बाद भी इस लिस्ट में नंबर 5 पर नजर आ रहे हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन का ब्रांड वैल्यू 112.2 मिलियन डॉलर की है. छठे नंबर पर नजर आ रहे अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू 108 मिलियन डॉलर की है. वहीं 7वें नंबर पर नजर आ रही दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर की है. इस लिस्ट में नंबर 8 पर महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं. कैप्टन कूल की ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर की ही है. इस लिस्ट में नंबर 9 पर ऋतिक रोशन तो वहीं नंबर 10 पर अमिताभ बच्चन का नाम नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर बोले पाकिस्तान के हेड कोच, पाक के प्लान का किया खुलासा