---विज्ञापन---

क्रिकेट

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिग्गजों के साथ आएंगे नजर 

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 14 वर्षीय युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी को अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जहां एक 29 अगस्त 2025 को एक इवेंट में दिग्गजों के साथ वैभव नजर आएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 28, 2025 14:20
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। टीम इंडिया के लिए बिना खेले ही वैभव स्टार बन गए हैं। अंडर 19 लेवल पर ही कमाल करके सूर्यवंशी ने फैंस के दिल में जगह बना ली है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 14 वर्षीय युवा स्टार सूर्यवंशी को अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जहां एक 29 अगस्त 2025 को एक इवेंट में दिग्गजों के साथ वैभव नजर आएंगे। 

वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

भारत के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी नेशनल स्पोर्ट्स डे स्पेशल के दिन प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का लांच करेंगे। इस इवेंट में सूर्यवंशी के साथ बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद, हॉकी के दिग्गज धनराज पिल्लै और कबड्डी के सुपरस्टार प्रदीप नरवाल जैसे कई स्टार भी मंच साझा करेंगे। प्रो कबड्डी लीग अपने आप में सफल टूर्नामेंट है। ऐसे में इस 14 वर्षीय सितारे का टूर्नामेंट लांच करना बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी इस टूर्नामेंट को लांच कर चुके हैं। सूर्यवंशी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले हैं। जहां पर वो वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं। 

---विज्ञापन---

हाल के समय में सूर्यवंशी ने किया है कमाल 

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36 की औसत से 252 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा है। आईपीएल में सूर्यवंशी ने एक धमाकेदार शतक भी जड़ा है। बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैच खेले हैं। वहीं लिस्ट ए में भी उन्होंने 6 मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 48 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 45 रनों की पारी खेली। तीसरे वनडे मैच में सूर्यवंशी ने 86 रन जोड़े। जबकि चौथे वनडे में धमाकेदार 143 रन बनाए थे। अब इसी फॉर्म को वो ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखना चाहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के रिश्ते को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पूर्व खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान 

First published on: Aug 28, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.