IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछो हो गई है. वहीं दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. टीम के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर से आने वाले फिरकी गेंदबाज परवेज रसूल हैं.
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के घर में आया फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक का तूफान, इंग्लैंड ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल!
स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए परवेज रसूल ने माना कि टीम इंडिया के लिए खेलना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जाहिर है, भारत के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे गौरवशाली पल था. जम्मू-कश्मीर से होने के बावजूद, जो क्रिकेट के लिए ज्यादा जाना-पहचाना नहीं था, मैंने दो मौकों (2013-14 और 2017-18 में) में रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ ट्रॉफी जीती , और अपने क्षेत्र से भारत और आईपीएल दोनों में खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना. मुझे खेल में योगदान देकर अच्छा लग रहा है.
साल 2014 में किया डेब्यू
परवेज ने भारत के लिए साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए वनडे मैच में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया. परवेज भारत के लिए केवल 1 वनडे और 1 टी-20 मैच ही खेल पाए. इस दौरान उन्होंने वनडे में 2 विकेट और टी-20 में 1 विकेट ही अपने नाम किया. लगभग 8 साल पहले उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला.
36 साल के रसूल का घरेलू करियर शानदार रहा है. उन्होंने 95 फर्स्ट क्लास मैच में 352 विकेट झटके हैं, जबकि 164 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 221 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 71 टी-20 मैच में उन्होंने 60 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: बैन झेल चुके प्लेयर को पाकिस्तान ने दी प्लेइंग 11 में जगह, 38 साल की उम्र में हुआ डेब्यू