World Record Alert: भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा अब क्रिकेट वर्ल्ड में देखने को मिल रहा है. इस बात पर अब और भारतीय खिलाड़ी ने मुहर लगा दी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली किरण नवगिरे ने सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 34 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. जिसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड की टॉप महिला खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. किरण ने इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही अपने कमबैक का प्रयास और तेज कर दिया है.
किरण नवगिरे ने रच दिया इतिहास
सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में महाराष्ट्र और पंजाब के बीच 17 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में किरण नवगिरे ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 302.86 का रहा. नवगिरे ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इसी के साथ किरण नवगिरे महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने न्यूजीलैंड की दिग्गज सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ दिया. सोफी ने 36 गेंदों में शतक जड़ा था. भारतीय टीम के लिए 6 टी20 मैच खेलने वाले किरण ने इस मुकाबले में पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेला, जिससे मैच में गेंदबाज कमबैक ही नहीं कर सके.
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 17, 2025
1️⃣0️⃣6️⃣* Runs
3️⃣5️⃣ Balls
3️⃣0️⃣2️⃣.8️⃣6️⃣ Strike Rate
1️⃣4️⃣ Fours & 7️⃣ Sixes
Kiran Navgire has smashed the fastest hundred in the Senior Women's T20 Trophy 😮
She achieved the feat in 34 balls, playing for Maharashtra against Punjab in Nagpur 👏
Watch 📽️… pic.twitter.com/cxMApreNKS
एकतरफा रहा पूरा मुकाबला
पंजाब महिला क्रिकेट टीम ने 111 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे महाराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 8 ओवरों में ही 9 विकेट से चेस कर लिया. किरण नवगिरे की साथी सलामी बल्लेबाज ईश्वरी सावकर जल्दी पवेलियन लौट गई थी. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी मुक्ता माग्रे ने नवगिरे का साथ दिया. मुक्ता ने इस मैच में 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन ही बनाए. किरण ने मुक्ता को भी पूरी पारी में लगभग दर्शक ही बनाए रखा.
ये भी पढ़ें: Womens World Cup: साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीतकर पॉइंट्स टेबल में बढ़ाई भारत की टेंशन, श्रीलंका को लगा झटका
महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक
किरण नवगिरे: 34 बॉल
सोफी डिवाइन: 36 बॉल (वेलिंगटन बनाम ओटागो, 2021)
डीएंड्रा डॉटिन: 38 बॉल (वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, 2010)
ग्रेस हैरिस: 42 बॉल (ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स, 2018)
डेविना पेरिन: 42 बॉल (नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम लंदन स्पिरिट, 2025)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 8 क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान का T-20 सीरीज खेलने से इनकार










