India vs Australia Squad Announcement Today: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. आज उनका बड़ा इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. बीसीसीआई आज एक साथ वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर सकता है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जबकि टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार को मिलना तय है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही रोहित-विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. यह दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं, अब वो सिर्फ वनडे खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर दोनों दिग्गज एक्शन में नजर आ सकते हैं.
बताया जा रहा है कि चयन समिति की बैठक होगी, फिर टीम इंडिया का ऐलान होगा. इस मीटिंग में 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तानी पर भी चर्चा होगी. रोहित शर्मा अब 38 साल के हो चुके हैं, ऐसे में भविष्य की तैयारी के लिए शुभमन गिल को वनडे नेतृत्व सौंपने पर विचार किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड रोहित से सीधे बैठक में उनकी कप्तानी को लेकर बातचीत करेगा.
टी20 टीम में लौट सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
टी20 टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल लौट सकते हैं. दोनों को एशिया कप में जगह नहीं मिली थी. इतना ही हनीं एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल हुए हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बोर्ड की नज़र रहेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल करना अहम होगा.
🚨 ROHIT & KOHLI ARE BACK 🚨
– Rohit, Kohli duo will be part of the Australia tour [Cricbuzz]
Squad is likely to be picked tomorrow. pic.twitter.com/bQU7wDeOY2---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2025
पंत की जगह किसे मिलेगा मौका?
बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत अब भी चोट से उबर रहे हैं, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चयनकर्ताओं को बड़ा फैसला लेना होगा. वनडे के लिए केएल राहुल का कीपिंग करना तय है, जबकि टी 20 सीरीज में इस रोल के लिए संजू सैमसन का पलड़ा भारी है.
सूर्या को वनडे टीम में भी मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान कप्तान हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है. सूर्या ने आखिरी वनडे 2023 वर्ल्ड कप में खेला था, लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में वह अपनी पहचान नहीं बना पाए थे. अब मौका मिला तो वे खुद को साबित करना चाहेंगे.
वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.
टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक होगी क्रिकेट की धूम
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खास होने वाला है. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और 2027 के वनडे विश्वकप के लिहाज से यह सीरीज टीम की तैयारियों को परखने के लिए बड़ा मौका होंगी. भारतीय टीम 19 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी. पहले तीन वनडे होंगे,फिर टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर- पहला वनडे (पर्थ)
- 23 अक्टूबर- दूसरा वनडे (एडिलेड)
- 25 अक्टूबर- तीसरा वनडे (सिडनी)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- 29 अक्टूबर – पहला टी20 (कैनबेरा)
- 31 अक्टूबर – दूसरा टी20 (मेलबर्न)
- 2 नवंबर – तीसरा टी20 (होबार्ट)
- 6 नवंबर – चौथा टी20 (गोल्ड कोस्ट)
- 8 नवंबर – पांचवां टी20 (ब्रिसबेन)
ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: प्रैक्टिस कर रही थी टीम इंडिया, तभी मैदान में सांप ने मारी एंट्री, जानें फिर क्या हुआ?