---विज्ञापन---

क्रिकेट

शुभमन गिल बने कप्तान… तो यशस्वी जायसवाल ने भी कर दिया ऐलान, ‘मैं भी कप्तान बनना चाहता हूं’ 

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. जिसके कारण ही नए कप्तान की तलाश भी पूरी हो गई है. टेस्ट और वनडे में शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान है. इस बीच भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने भी कप्तानी को लेकर अपना दावा ठोक दिया है. जायसवाल का बयान अब चर्चा का केंद्र बन गया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 6, 2025 15:55
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सीनियर खिलाड़ियों के बाद अब युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी मिल रही है. टेस्ट और वनडे में शुभमन गिल को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने कप्तान बनाया है. वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान के तौर पर बरकरार रहने वाले हैं. इस बीच भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कप्तानी को लेकर अपना दावा कर दिया है. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

कप्तान बनना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल 

भारतीय टीम के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे यशस्वी जायसवाल अब वनडे टीम का भी हिस्सा बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल मौजूदा समय में तीनों ही फॉर्मेट के लिए सिलेक्शन के रेस में रहते हैं. इस बीच वो कप्तानी के लिए भी अपना दावा ठोक रहे हैं. जायसवाल ने राज शमानी को दिए पॉडकास्ट में कप्तानी को लेकर कहा,  ‘हर रोज खुद पर काम करता हूं ताकि एक लीडर के रूप में उभर सकूं. एक दिन मैं कप्तान बनना चाहता हूं.’ हालांकि यशस्वी ने बताया नहीं कि वो टीम इंडिया के कप्तान बनना चाहते हैं, या फिर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 50 ओवर 564 रन 44 चौके 29 छक्के अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, सबसे बड़ी जीत दर्ज करके रचा इतिहास 

---विज्ञापन---

जायसवाल बार-बार दे रहे हैं सकेंत 

घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए खेलते हैं, लेकिन बीच में उन्होंने गोवा की तरफ जाने का फैसला किया था. उस समय भी कप्तानी को लेकर ही फैसला लेने की बात सामने आ रही थी. हालांकि कुछ समय के बाद मुंबई क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो गई. आईपीएल 2025 के दौरान भी रिपोर्ट्स आ रही थी कि यशस्वी जायसवाल अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से खुश नहीं हैं. जायसवाल संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में खुद को कप्तानी करते हुए देखना चाहते थे. वहीं मैनेजमेंट ने रियान पराग को ये जिम्मेदारी सौंपी थी.

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी की फिटनेस बनी बड़ी समस्या

First published on: Oct 06, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.