IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 14 नवंबर से होगी. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी को और तेज कर दिया है. हाल के समय में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में भी बल्लेबाजों के लिए बेहतर विकेट पर खेल रही है. इस बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ईडन की पिच से खुश नहीं है. नई रिपोर्ट में इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
शुभमन गिल और गौतम गंभीर पिच से नहीं हैं खुश!
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को कोलकाता टेस्ट मैच से पहले ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. जिसके बाद गंभीर ने बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, कप्तान शुभमन गिल और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ मिलकर सुजान मुखर्जी से लंबी चर्चा करते हुए देखा गया. पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय कप्तान और कोच पिच से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार पिच भूरी दिख रही है और उस पर हल्की घास के धब्बे हैं. मैच शुक्रवार से खेला जाना है, ऐसे में पिच में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया को इसी पिच पर खेलना होगा.
Captain Shubman Gill & Gautam Gambhir checking Eden Gardens pitch. pic.twitter.com/bwfkBuUWOm
— MANU. (@IMManu_18) November 11, 2025
ये भी पढ़ें: क्या शुभमन और शहनाज गिल हैं भाई-बहन? अभिनेत्री के जवाब ने कर दिया फैंस को कन्फ्यूज
सौरव गांगुली ने भी पिच को लेकर दिया था बयान
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर साफ किया था कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के लिए टर्निंग पिच की मांग नहीं की थी. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर दादा ने मीडिया से कहा, ‘अभी तक उन्होंने इसके लिए नहीं कहा है. इसलिए मैं इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाऊंगा. यह बहुत अच्छा लग रहा है.’ आपको बता दें कि ईडन गार्डन्स पर इस रणजी ट्रॉफी सीजन में 2 मैच खेले गए हैं. दोनों ही मुकाबलों में यहां पर धीमी पिच मिली है. जहां पर तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, विराट-बुमराह को नहीं दी जगह, सिर्फ इन 2 पाकिस्तानियों को चुना










