TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, पाकिस्तान समेत ये 5 टीमें निकली आगे

WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में हराया. कीवी टीम की ये जीत टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान कर गई है. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर आ चुके हैं. पाकिस्तान समेत कई अन्य टीमें भारत से आगे निकल चुकी हैं, जो निराशाजनक बात है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 12, 2025 13:30
WTC Points Table
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को नुकसान

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में टीम इंडिया पिछड़ती नजर आ रही है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में हराया. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हो गया है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान समेत कुछ टीमें भारत से ऊपर आ चुकी हैं. WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैचों में जीत के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है और न्यूजीलैंड टीम अपनी हालिया जीत के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है. टीम इंडिया को इसी के चलते तगड़ा नुकसान हुआ है और वो नंबर 6 पर आ चुके हैं.

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट पॉइंट प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया550060100.00
2साउथ अफ्रीका 43103675.00
3न्यूजीलैंड 21011666.67
4श्रीलंका21011666.67
5पाकिस्तान 21101250.00
6भारत 94415248.15
7इंग्लैंड72412630.95
8बांग्लादेश 2011416.67
9वेस्टइंडीज 706144.76

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से बाहर होते ही स्टार ऑलराउंडर का धमाका, MP के खिलाफ हैट्रिक झटक वापसी के लिए ठोकी दावेदारी

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 278 रन बनाने में सफल हुई. वेस्टइंडीज को बड़ा लक्ष्य सामने रखने की जरूरत थी लेकिन वो 128 रन ऑल आउट हो गए. न्यजीलैंड के सामने सिर्फ 56 रनों का लक्ष्य था और उन्होंने तीसरे दिन आसानी से मात्र 10 ओवरों में 9 विकेट रहते इसका पीछा कर लिया.

दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी और 5 विकेट हॉल के लिए जैकब डफी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. न्यूजीलैंड इसी के साथ श्रृंखला का अपना पहला मैच जीतने में सफल हुई और WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई. अब देखना होगा कि पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आने के बाद टीम इंडिया किस तरह से वापसी करती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: जैकब डफी ने बरपाया गेंद से कहर, न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा

First published on: Dec 12, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.