Chris Broad on ICC and BCCI: इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने एक सनसनीखेज इंटरव्यू दिया है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने अपने इस इंटरव्यू में आईसीसी और बीसीसीआई पर बड़े-बड़े आरोप लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है. जिसमें सौरव गांगुली से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर अब इस मुद्दे ने आग पकड़ ली है.
क्रिस ब्रॉड ने आईसीसी और बीसीसीआई पर लगाया आरोप
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और आईसीसी के टॉप मैच रेफरी रहे क्रिस ब्रॉड ने टेलीग्राफ अखबार को दिए इंटरव्यू में बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘भारत मैच के अंत में 3-4 ओवर पीछे था, इसलिए यह जुर्माना बनता था. मुझे फोन आया और कहा गया, ‘ढील बरतो, थोड़ा समय निकालो क्योंकि यह भारत है.’ और यह ऐसा था, ठीक है, ठीक है. इसलिए हमें कुछ समय निकालना पड़ा, इसे सीमा से नीचे लाया गया. अगले ही मैच में, बिल्कुल यही हुआ। सौरव गांगुली मेरी कोई भी सलाह नहीं सुनी, इसलिए मैंने फोन करके पूछा, ‘अब आप मुझसे क्या करवाना चाहते हैं?’ और मुझे कहा गया, ‘बस वही करो.’ तो शुरू से ही राजनीति शामिल थी. अब बहुत से लोग या तो राजनीतिक रूप से ज्यादा समझदार हो गए हैं या फिर बस अपना दिमाग छुपा रहे हैं, मुझे नहीं पता.’
Chris Broad stated, “As an ICC match referee, I was instructed not to penalize India for slow over-rates.” (The Telegraph)
— Anant Garg (@garg_antuan) October 27, 2025
No wonder why we have flop ICC tournaments in India weather it's 2023 men's wc and this year women's wc. BCCI literally controls the ICC! pic.twitter.com/LRzaM9OpNX
ये भी पढ़ें: कौन है टीम इंडिया के डॉक्टर रिजवान खान? जिन्होंने बचाई श्रेयस अय्यर की जान
ब्रॉड के मुताबिक भारत का बढ़ गया है दबदबा
पूर्व आईसीसी अंपायर मैनेजर विंस वॉन डेर बिजल के जाने के बाद बहुत बदलाव हुए हैं. खुद ब्रॉड का करार आईसीसी ने आगे नहीं बढ़ाया. जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब विंस वॉन डेर बिजल इस पद पर थे, तब उन्होंने हमारा साथ दिया था क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि क्रिकेट से जुड़ी थी, लेकिन उनके जाने के बाद मैनेजमेंट काफी कमजोर हो गया. भारत को सारा पैसा मिल गया और अब उसने कई मायनों में आईसीसी पर कब्जा कर लिया है. मुझे खुशी है कि मैं अब इस पद पर नहीं हूं, क्योंकि अब यह पहले से कहीं ज्यादा राजनीतिक स्थिति बन गई है.’
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा टी20 से पहले कप्तान सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस आई, टीम से जुड़ी 5 दमदार बातें बताई










