Steve Smith 32 Runs Over BBL: स्टीव स्मिथ को टी-20 क्रिकेट के लायक नहीं समझने वालों को कंगारू बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बैटिंग का नमूना पेश किया है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से पारी का आगाज करने उतरे स्मिथ ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि बिग बैश लीग की रिकॉर्ड बुक तहस-नहस हो गई. स्मिथ ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक तो पूरा किया ही इसके साथ ही उन्होंने रयान हैडली के एक ही ओवर में 32 रन कूट डाले. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी है.
स्मिथ ने एक ओवर में जड़े 32 रन
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिल चुकी थी. 11 ओवर के बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर 109 रन बिना कोई विकेट गंवाए लग गए थे. स्टीव स्मिथ 28 गेंदों में 58 और बाबर आजम 47 रन बनाकर खेल रहे थे. पारी का 12वां ओवर करने की जिम्मेदारी रयान हैडली को सौंपी गई.
ओवर की पहली गेंद को स्मिथ ने स्टैंड में दर्शकों के बीच पहुंचाया. दूसरी और तीसरी बॉल का भी हाल हुआ. 3 गेंदों में तीन सिक्स लग चुके थे और 18 रन आ गए थे. चौथी बॉल की स्पीड हैडली ने कम की, लेकिन नतीजा फिर भी नहीं बदला और स्मिथ ने इस गेंद को भी डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया.
दबाव में हैडली ओवर की पांचवीं गेंद नो-बॉल डाल बैठे और इस पर भी स्मिथ ने चौका जड़ दिया. हैडली के हाथ से निकली अगली गेंद वाइड हो गई. वहीं, लास्ट बॉल पर 2 रन आए. इस तरह से पारी के 12वें ओवर से स्मिथ ने 32 रन जुटाए. बता दें कि यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बन गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 3rd ODI में नीतीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 से बाहर बैठना तय? कोच ने ही दे डाला बड़ा हिंट
स्मिथ ने शतकीय पारी खेल दिलाई जीत
स्टीव स्मिथ का बल्ला इस मुकाबले में जमकर गरजा. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. 42 गेंदों में वह 100 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान कंगारू बल्लेबाज ने 5 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 9 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भी भेजा. स्मिथ की आतिशी पारी के बूते सिडनी सिक्सर्स ने 190 रनों के टारगेट को महज 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Steve Smith 32 Runs Over BBL: स्टीव स्मिथ को टी-20 क्रिकेट के लायक नहीं समझने वालों को कंगारू बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बैटिंग का नमूना पेश किया है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से पारी का आगाज करने उतरे स्मिथ ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि बिग बैश लीग की रिकॉर्ड बुक तहस-नहस हो गई. स्मिथ ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक तो पूरा किया ही इसके साथ ही उन्होंने रयान हैडली के एक ही ओवर में 32 रन कूट डाले. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी है.
स्मिथ ने एक ओवर में जड़े 32 रन
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिल चुकी थी. 11 ओवर के बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर 109 रन बिना कोई विकेट गंवाए लग गए थे. स्टीव स्मिथ 28 गेंदों में 58 और बाबर आजम 47 रन बनाकर खेल रहे थे. पारी का 12वां ओवर करने की जिम्मेदारी रयान हैडली को सौंपी गई.
ओवर की पहली गेंद को स्मिथ ने स्टैंड में दर्शकों के बीच पहुंचाया. दूसरी और तीसरी बॉल का भी हाल हुआ. 3 गेंदों में तीन सिक्स लग चुके थे और 18 रन आ गए थे. चौथी बॉल की स्पीड हैडली ने कम की, लेकिन नतीजा फिर भी नहीं बदला और स्मिथ ने इस गेंद को भी डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया.
दबाव में हैडली ओवर की पांचवीं गेंद नो-बॉल डाल बैठे और इस पर भी स्मिथ ने चौका जड़ दिया. हैडली के हाथ से निकली अगली गेंद वाइड हो गई. वहीं, लास्ट बॉल पर 2 रन आए. इस तरह से पारी के 12वें ओवर से स्मिथ ने 32 रन जुटाए. बता दें कि यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बन गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 3rd ODI में नीतीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 से बाहर बैठना तय? कोच ने ही दे डाला बड़ा हिंट
स्मिथ ने शतकीय पारी खेल दिलाई जीत
स्टीव स्मिथ का बल्ला इस मुकाबले में जमकर गरजा. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. 42 गेंदों में वह 100 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान कंगारू बल्लेबाज ने 5 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 9 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भी भेजा. स्मिथ की आतिशी पारी के बूते सिडनी सिक्सर्स ने 190 रनों के टारगेट को महज 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.