---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान के खिलाफ स्टार खिलाड़ी करेगा कप्तानी 

T20 World Cup 2026: भारत के साथ ही साथ श्रीलंका भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को होस्ट कर रहा है. ऐसे में टीम इस टूर्नामेंट को घरेलू मैदान पर अपने नाम करना चाहती है. जिसके कारण ही इस बड़े टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 6, 2026 18:57
Sri lanka Cricket Team
Sri lanka Cricket Team

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए श्रीलंका की टीम घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. जिसके लिए अब श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है. इससे पहले श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्रारंभिक स्क्वाड जारी किया था. उस स्क्वाड में कुछ बदलाव के साथ टीम का ऐलान हुआ है. दासुन शनाका ही अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करने वाले हैं. 

श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान 

आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका की टीम मजबूत नजर आ रही है. पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी को दांबुला में होने वाली है. वहीं दूसरा मैच 9 जनवरी तो वहीं तीसरा मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की प्रारंभिक स्क्वाड से ही इस टीम का चयन है. ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम अगर इस सीरीज में अच्छा करती हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में भी यही टीम खेल सकती है. फाइनल स्क्वाड के लिए आखिरी डेट 31 जनवरी है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास बड़ा टाइम है. इस टीम में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फिलहाल बोर्ड की नजरें टिकी हुई हैं.

---विज्ञापन---

यहां पर देखें श्रीलंका का स्क्वाड 

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, ट्रैवीन मैथ्यू, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान थुशारा, ईशान मलिंगा. 

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड 

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक.  

ये भी पढ़ें: HYD vs BEN: मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से फिर बरपाया कहर, भारतीय चयनकर्ताओं को दिखाया आईना

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका का प्रारंभिक स्क्वाड 

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानगे, चरिथ असालंका, कामिंडु मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू. 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में अपने मैच खेलने भारत आएगी बांग्लादेश? BCB ने ICC को बताया अपना नया प्लान!

First published on: Jan 06, 2026 06:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.