T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए श्रीलंका की टीम घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. जिसके लिए अब श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है. इससे पहले श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्रारंभिक स्क्वाड जारी किया था. उस स्क्वाड में कुछ बदलाव के साथ टीम का ऐलान हुआ है. दासुन शनाका ही अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करने वाले हैं.
श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान
आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका की टीम मजबूत नजर आ रही है. पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी को दांबुला में होने वाली है. वहीं दूसरा मैच 9 जनवरी तो वहीं तीसरा मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की प्रारंभिक स्क्वाड से ही इस टीम का चयन है. ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम अगर इस सीरीज में अच्छा करती हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में भी यही टीम खेल सकती है. फाइनल स्क्वाड के लिए आखिरी डेट 31 जनवरी है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास बड़ा टाइम है. इस टीम में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फिलहाल बोर्ड की नजरें टिकी हुई हैं.
यहां पर देखें श्रीलंका का स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, ट्रैवीन मैथ्यू, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान थुशारा, ईशान मलिंगा.
🇱🇰 Sri Lanka T20i Squad for upcoming Pakistan Series.
In : Asalanka
Dhananjaya De Silva
Wellalage
Matheesha
Traveen
Out : Pavan
Viyaskanth
Bhanuka
Asitha#sportspavilionlk #danushkaaravinda #SLvsPAK #SLvPAK pic.twitter.com/cnSXnfWr6A---विज्ञापन---— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) January 6, 2026
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक.
ये भी पढ़ें: HYD vs BEN: मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से फिर बरपाया कहर, भारतीय चयनकर्ताओं को दिखाया आईना
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका का प्रारंभिक स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानगे, चरिथ असालंका, कामिंडु मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में अपने मैच खेलने भारत आएगी बांग्लादेश? BCB ने ICC को बताया अपना नया प्लान!










