---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND-W vs NZ-W: टीम इंडिया की रन मशीन स्मृति मंधाना! शतक के साथ बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर 212 रनों की यादगार पार्टनरशिप जमाई.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 23, 2025 19:43
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana World Record: स्मृति मंधाना का बल्ला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जमकर बोल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे अहम मुकाबले में भी मंधाना ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक ठोक डाला है. मंधाना के वनडे करियर की यह 14वीं सेंचुरी है. अपनी इस इनिंग के दौरान भारतीय टीम की उपकप्तान ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

मंधाना ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की धांसू पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 सिक्स जमाए. मंधाना ने पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल के साथ मिलकर 212 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप जमाई.

---विज्ञापन---

मंधाना के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना वनडे फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कुल 4 सिक्स जमाए. मंधाना इस साल अब तक कुल 29 सिक्स जमा चुकी हैं. उन्होंने लिजेल ली के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है. लिजेल ने 2017 में कुल 28 छक्के लगाए थे. मंधाना के बल्ले से निकला यह इस साल का पांचवीं सेंचुरी है.

स्मृति एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं. मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में शुरुआत धीमे अंदाज में की, लेकिन एक बार क्रीज पर आंखें जमने के बाद उन्होंने कीवी बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया.

स्मृति ने ठोका 14वां शतक

स्मृति मंधाना के वनडे करियर का यह 14वां शतक है. एकदिवसीय फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मंधाना दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने इस मामले में कीवी बैटर सूजी बेट्स को पीछे छोड़ दिया है. मंधाना ने प्रतिका के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के इशारे से मिले रिटायरमेंट के संकेत? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली, फैन्स बोले- थैंक्यू विराट

उन्होंने हरमनप्रीत कौर और अपने बीच साल 2022 में हुई 184 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया. प्रतिका ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की यादगार पारी खेली. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जमाया.

First published on: Oct 23, 2025 07:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.