शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से जमकर कहर बरपा रहे हैं। पाथुम निसंका को भी अफरीदी ने पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका मुश्किल में है।
Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup 2025 Live Score: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला है। इस मैच को हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: PAK vs SL Weather Report: कैसा रहेगा आज अबू धाबी का मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद?
टीम इंडिया के हाथों मिली हार
पाकिस्तान को आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। टीम के गेंदबाज 172 रनों के टारगेट का बचाव करने में नाकाम रहे थे। शाहीन अफरीदी की अगुवाई में टीम के बॉलर्स पूरी तरह से बेअसर नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के भविष्य पर लटकी तलवार, मिली एक और हार, तो टूर्नामेंट से बाहर!
श्रीलंका की भी खराब शुरुआत
दूसरी ओर, श्रीलंका को सुपर 4 राउंड के पहले मैच में बांग्लादेश ने धूल चटाई थी। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए थे। हालांकि, टीम के बॉलर्स इस लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में इस मुकाबले में टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
पहले ही ओवर में पाकिस्तान को पहली सफलता मिल गई है। कुशल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पडे़ हैं। शाही अफरीदी की झोली में विकेट आ गया है।
श्रीलंका की प्लेइंग 11: पाथुम निसंका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, दुष्मंत चमीरा, नुवान तुषारा।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिदजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। अब थोड़ी देर में बस टॉस का सिक्का उछलेगा। टॉस आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकता है।
नुवान तुषारा इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। टीम को एक बार फिर आज उनके धांसू प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पाथुम निसंका इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। एशिया कप 2025 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आज श्रीलंका को उनसे एक बड़ी पारी की आस होगी।
श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और 45 गेंदों पर 5 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप में अब तक 18 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुके हैं। इसमें से 13 बार बाजी श्रीलंका ने मारी है। वहीं, सिर्फ 5 मैचों में जीत पाकिस्तान के हाथ लगी है।
श्रीलंका की टीम मजबूत तो दिखाई दे रही थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार ने टीम को अब फंसा दिया है। पाकिस्तान से पार पाना श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा। मगर जीत मिलेगी तभी फाइनल खेलने का सपना साकार हो पाएगा।
सुपर 4 राउंड की शुरुआत पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं हुई है। पहले ही मैच में टीम को भारत के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। अब अगर आज हारे, तो मुल्क वापस लौटना होगा।
नमस्कार, स्वागत है आपका पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लाइव ब्लॉग में। इस मैच में हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा। यही वजह है कि दोनों टीमें जीत के लिए अपना सबकुछ झोंकने को तैयार होंगी।