पाकिस्तान ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। 18 ओवर में पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. हुसैन तलत ने 32 और मोहम्मद नवाज ने 38 रनों का योगदान दिया.
Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup 2025 Highlights: 23 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हुई। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 133 रन लगाए थे। टीम की ओर से कामिंदु मेंडिस ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3, जबकि हैरिस रऊफ ने दो विकेट चटकाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: PAK vs SL Weather Report: कैसा रहेगा आज अबू धाबी का मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद?

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के भविष्य पर लटकी तलवार, मिली एक और हार, तो टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान को जीत के लिए 17 गेंदों में 8 रन की जरूरत है. मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज क्रीज पर डट गए हैं.
11.1 ओवर में पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है. 80 रन पर पाकिस्तान ने मोहम्मद हारिस को खो दिया है. उन्होंने 11 गेंदों में 13 रन बनाए.
सलमान अली आगा खासा कमाल नहीं कर पाए और आउट होकर पवेलिन लौट गए. उन्होंने 6 गेंदों में 5 रन बनाए. 8.2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 58/4 है.
पाकिस्तान को तीसरा झटका सैम अयूब के रूप में लगा. वह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर हसरंगा का शिकर बन गए.
पाकिस्तान को बैक टू बैक दो झटके लगे. 5.3 ओवर में साहिबजादा फरहान 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फखर जमान ने 5.5 ओवर में टीम का साथ छोड़ दिया. पाकिस्तान का स्कोर 6.1 ओवर के बाद 49/2 है
तीसरे ओवर में फरहान ने हाथ खोले हैं। दो सिक्स और एक चौके समेत ओवर से 18 रन बटोरे हैं। पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 26 रन लग चुके हैं और कोई भी विकेट नहीं गिरा है।
पाकिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है। पहले ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 4 रन लग गए हैं। फरहान और फखर जमां की जोड़ी ही आज भी पारी की शुरुआत करने उतरी है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 133 रन लगाए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है आज। शाहीन अफरीदी के खाते में 3 और हैरिस रऊफ ने 2 विकेट चटकाए।
हैरिस रऊफ ने दुष्मंत चमीरा को पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है। चमीरा के खाते में आए सिर्फ एक रन।
कामिंदु मेंडिस की अर्धशतकीय पारी का अंत हो गया है। शाहीन अफरीदी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है। गेंद पैड पर आकर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉआउट करार दिया। मगर पाकिस्तान ने रिव्यू का इस्तेमाल किया और मेंडिस को आउट करार दिया गया। हालांकि, अंपायर और मेंडिस दोनों ही थर्ड अंपायर के फैसले से बेहद हैरान दिखाई दिए।
कामिंदु मेंडिस ने अपना अर्धशतक 43 गेंदों में पूरा कर लिया है। मेंडिस की दबाव में खेली गई यह कमाल की पारी है। अगर श्रीलंका 150 तक पहुंच जाती है, तो यह मैच बन सकता है।
15 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 88 रन ही लगे हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। कामिंदु मेंडिस 25 रन बनाकर टीम की पारी को संभालने में जुटे हुए हैं।
वानिंदु हसरंगा को अबरार ने पवेलियन की राह दिखा दी है। 80 के स्कोर पर श्रीलंका ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है।
दासुन शनाका भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। श्रीलंका ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। शनाका बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
श्रीलंका के कप्तान असलंका की भी पारी का अंत हो गया है। असलंका 20 रन बनाकर चलते बने हैं। श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है।
7 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर बोर्ड पर 58 रन लग चुके हैं। रनगित तो ठीक चल रही है, लेकिन विकेट 3 गिर चुके हैं और यही चिंता का विषय है। एक साझेदारी की सख्त जरूरत है।
श्रीलंका की टीम मुश्किल में फंस गई है। टीम ने अपना तीसरा विकेट 43 के स्कोर पर गंवा दिया है। कुशल परेरा 15 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। हैरिस रऊफ को पहले ही ओवर में सफलता मिली है।
शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से जमकर कहर बरपा रहे हैं। पाथुम निसंका को भी अफरीदी ने पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका मुश्किल में है।
पहले ही ओवर में पाकिस्तान को पहली सफलता मिल गई है। कुशल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पडे़ हैं। शाही अफरीदी की झोली में विकेट आ गया है।
श्रीलंका की प्लेइंग 11: पाथुम निसंका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, दुष्मंत चमीरा, नुवान तुषारा।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिदजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। अब थोड़ी देर में बस टॉस का सिक्का उछलेगा। टॉस आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकता है।
नुवान तुषारा इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। टीम को एक बार फिर आज उनके धांसू प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पाथुम निसंका इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। एशिया कप 2025 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आज श्रीलंका को उनसे एक बड़ी पारी की आस होगी।
श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और 45 गेंदों पर 5 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप में अब तक 18 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुके हैं। इसमें से 13 बार बाजी श्रीलंका ने मारी है। वहीं, सिर्फ 5 मैचों में जीत पाकिस्तान के हाथ लगी है।
श्रीलंका की टीम मजबूत तो दिखाई दे रही थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार ने टीम को अब फंसा दिया है। पाकिस्तान से पार पाना श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा। मगर जीत मिलेगी तभी फाइनल खेलने का सपना साकार हो पाएगा।
सुपर 4 राउंड की शुरुआत पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं हुई है। पहले ही मैच में टीम को भारत के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। अब अगर आज हारे, तो मुल्क वापस लौटना होगा।
नमस्कार, स्वागत है आपका पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लाइव ब्लॉग में। इस मैच में हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा। यही वजह है कि दोनों टीमें जीत के लिए अपना सबकुछ झोंकने को तैयार होंगी।