---विज्ञापन---

क्रिकेट

SEC vs PR: डेविड मिलर की धमाकेदार पारी के कारण रॉयल्स का खुला खाता, सनराइजर्स को मिली पहली हार 

Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में आज 2 मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवरों में 149 रन बनाए. जवाब में डेविड मिलर की धमाकेदार पारी के कारण पार्ल रॉयल्स को आसान जीत मिली.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 31, 2025 21:04
Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals
Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals

Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals: सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम ने पूरे 20 ओवर खेले और सभी विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम ने कप्तान डेविड मिलर की शानदार पारी के दम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जीत कर रॉयल्स की टीम ने अपना खाता खोला है. वहीं सनराइजर्स को पहली हार मिली है. 

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज हुए फेल 

लगातार 2 मैचों में कमाल करने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की बल्लेबाजी इस मैच में फेल हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक सिर्फ 7 रन ही बना सके. जॉनी बेयरस्टो ने 33 रनों की पारी खेली. कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 17 रन ही बना सके. जॉर्डन हरमन ने 47 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्को यानसेन ने भी 17 रनों की पारी खेली. जिसके बाद भी उनकी टीम 20 ओवरों में 149 रन ही बना सकी. पार्ल रॉयल्स के लिए नकोबानी मोकोएना ने 4 विकेट लिए तो वहीं ओट्नील बार्टमैन ने 3 विकेट अपने नाम किए. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नए साल में कहां हैं Virat Kohli और अनुष्का शर्मा? इस देश में मना रहे हैं न्यू ईयर

---विज्ञापन---

पार्ल रॉयल्स को मिली सीजन की पहली जीत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने सिर्फ 35 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान डेविड मिलर. उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इस पारी में 186.84 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. कीगन लायन कैशेट ने भी 45 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही उनकी टीम को 5 विकेट से जीत मिली. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए मार्को यानसेन और एनरिक नोर्त्जे ने 2-2 विकेट हासिल किए. सनराइजर्स की टीम लगातार 2 जीत के बाद हारी है. वहीं रॉयल्स की टीम 2 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीती है.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से लेकर फिन एलन तक ने साल 2025 में बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना लगभग ‘असंभव’

First published on: Dec 31, 2025 09:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.