---विज्ञापन---

क्रिकेट

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह की अजीत अगरकर की टीम में हो सकती है एंट्री, रोहित-विराट के भविष्य पर करेंगे फैसला! 

Team India की चयन समिति में बड़ा बदलाव हो सकता है. अजीत अगरकर की टीम में फिलहाल 2 जगह खाली है. ऐसे में उसके लिए बीसीसीआई को आवेदन आ रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह ने भी इसके अलावा अपना आवेदन दिया है. अगर इन दोनों खिलाड़ियों को यह जगह मिल जाती है, तो वो भी रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य का फैसला करेंगे.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 17, 2025 08:13
Pragyan Ojha and RP Singh
Pragyan Ojha and RP Singh

Team India Selector: भारतीय टीम के चयन समिति में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है. साउथ जोन और सेंट्रल जोन के लिए नए चयनकर्ताओं की खोज फिलहाल बीसीसीआई कर रही है. शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है. इन दोनों की जगह लेने के लिए 5 खिलाड़ियों ने आवेदन किए हैं. जिसमें पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मैच विनर तेज गेंदबाज आरपी सिंह का नाम शामिल है. इन दोनों की अगर एंट्री होती है, तो चयन समिति पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी. 

अजीत अगरकर को मिलने वाले हैं नए साथी 

भारतीय सीनियर टीम के चयन समिति में अजीत अगरकर के साथ अभी शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और श्रीधरन शरत का नाम शामिल है. इसमें शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत की जगह लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रवीण कुमार, यूपी के ही आशीष विंस्टन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह का नाम शामिल है. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई के मुताबिक 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 लिस्ट ए मैच खेले हुए खिलाड़ी ही अब भारतीय टीम के चयनकर्ता बन सकते हैं. इसके अलावा वो खिलाड़ी कम से कम 5 साल पहले संन्यास का फैसला कर चुका हो. वहीं किसी क्रिकेट समिति में 5 साल से ज्यादा समय में नहीं रहा हो.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की Playing 11 में होगी अर्शदीप की एंट्री! जानें किसकी कटेगा पत्ता?

---विज्ञापन---

सीएसी को लेना है अंतिम फैसला 

चयन समिति के सदस्यों के सिलेक्शन की जिम्मेदारी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की होती है. जिसमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. इस समिति के सदस्य ही सभी 5 आवेदन करने वाले खिलाड़ी का इंटरव्यू करेंगे और फिर अंतिम फैसला लेंगे. हालांकि आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा के अनुभव को देखते हुए ये दोनों ही फिलहाल रेस में आगे नजर आ रहे हैं. भारतीय चयन समिति के नए सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: PAK vs UAE Live Stearming: कब, कहां देख सकते हैं मैच का लाइव एक्शन? जानें पूरी डिटेल्स

First published on: Sep 17, 2025 08:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.