Ravichandran Ashwin on RO-KO: टीम इंडिया के 2 पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों ही सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. जहां से भी दोनों दिग्गज वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद संन्यास का फैसला कर सकते हैं. ऐसे में उसके बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने अब इन दोनों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
रोहित-विराट पर बोले रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के सुपरस्टार रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वनडे क्रिकेट का क्रेज खत्म हो रहा है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद वनडे क्रिकेट पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है. अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप 2027 के वनडे क्रिकेट के भविष्य पर बोलते हुए अश्विन ने कहा, ‘मुझे वनडे के भविष्य की चिंता है. रोहित और विराट के विजय हजारे ट्रॉफी में लौटने से लोग इसे फिर से देखने लगे. मैंने हमेशा कहा है कि खेल व्यक्ति विशेष से बड़ा होता है, लेकिन कभी-कभी इसे प्रासंगिक बनाए रहने के लिए उन्हें वापसी करनी पड़ती है. उनके संन्यास लेने के बाद वनडे का महत्व कम हो सकता है.’
Ashwin:I’m worried about the future of ODI.When Rohit and Virat returned to VHT people watching it again.I’ve always said sport is bigger than individual but sometimes they have to come back to keep it relevant.Once they retire ODIs may lose relevance.
— Rohan💫 (@rohann__45) January 1, 2026
pic.twitter.com/k0H66e1iRK
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: आखिरी एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐलान, स्टार खिलाड़ी नहीं आ रहे नजर
वनडे क्रिकेट पर मंडरा रहा है खतरा
हाल के समय में वनडे क्रिकेट पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं, ऐसे में भारतीय फैंस ने इस फॉर्मेट को जिंदा रखा है, लेकिन जब अन्य टीमें खेलती हैं, तो फैंस की गिनती कम होती जा रही है. जिसके कारण ही सभी टीमें अब कम वनडे मैच खेलना चाहती हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2027 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ सीरीज ही बोर्ड आयोजित कर रहे हैं. ज्यादातर टीमों का फोकस फिलहाल टी20 फॉर्मेट पर है. टेस्ट क्रिकेट भी फिलहाल वनडे से ज्यादा सेफ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘सपने इतनी जल्दी सच नहीं होते…’ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान को है इस बात का अफसोस










