Rohit Sharma Returns India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने धमाल मचाया. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचाने के बाद रोहित शर्मा की भारत में धमाकेदार अंदाज में वापसी हुई. उन्हें देखने के लिए मुंबई एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई. रोहित शर्मा ने एक बार फिर यहां अपने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो क्लिक कराई और ऑटोग्राफ भी दिए. इसी बीच एक मोमेंट सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने फैंस को ऐसे दिया तोहफा
रोहित शर्मा भारत में वापस आ गए हैं और मुंबई एयरपोर्ट पर उनसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ पहले से मौजूद थी. रोहित शर्मा ने इसी बीच एक फैन की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. जब रोहित गाड़ी में बैठ रहे थे, तो उस समय उन्होंने बड़ा दिल दिखाया और अपने सुपरफैन को ऐसा तोहफा दिया, जो उसे हमेशा याद रहेगा. रोहित चाहते, तो कार का डोर बंद कर सकते थे लेकिन उन्होंने फैन को उनके करीब आने दिया और दोनों ने सेल्फी ली.
ROHIT SHARMA IS BACK IN MUMBAI. 💯 pic.twitter.com/3xlhxs0egh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2025
एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां एक फैन ने रोहित शर्मा के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए अपना फोन बाहर निकाला. वो फोटो नहीं क्लिक करा पाए और रोहित आगे भी निकल गए थे. हालांकि, हिटमैन वापस आए और उन्होंने उस फैन को अपने साथ एक फोटो दी. इसी वजह से सोशल मीडिया पर शर्मा की जमकर तारीफ हो रही है.
– Rohit Sharma was returning from Mumbai airport.
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) October 27, 2025
– A fan opened his camera to take a photo with him but couldn’t do it.
-My man noticed it and immediately went back.
The most humble and down to earth person ❤️🙏 !! pic.twitter.com/hMYlXFKqkX
ये भी पढ़ें:- BAN vs WI: छक्का लगाया फिर भी अंपायर ने क्यों दिया आउट? आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा!
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में मचाई धूम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पर्थ में पहला मैच उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और वो 8 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, एडिलेड में हुए दूसरे वनडे में रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की और 97 गेंदों का सामना करके 73 रन बनाए. रोहित ने तीसरे वनडे में 121 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने श्रृंखला में कुल 202 रन बनाए और इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
🚨 ROHIT SHARMA IS THE ONLY BATTER TO SCORE 200 RUNS IN THIS ODI SERIES 🚨 pic.twitter.com/4lEbD3SdlC
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2025
ये भी पढ़ें:- अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की तबीयत पर बड़ा अपडेट, ICU से आए बाहर, कितने दिन में होंगे ठीक?










