Rohit Sharma ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम रोहित शर्मा को मिला है. हिटमैन एकदिवसीय फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि, रोहित को मिली बादशाहत से शुभमन गिल का भारी नुकसान हुआ है. गिल को दो पोजीशन का नुकसान झेलना पड़ा है और वह अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
वहीं, तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद विराट कोहली एक पायदान नीचे आ गए हैं. रोहित ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उनके बल्ले से 73 रनों की दमदार पारी निकली थी.
रोहित बने नंबर वन
रोहित शर्मा आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नए नंबर वन बैटर बन गए हैं. हिटमैन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है. रोहित ने 3 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 202 रन ठोके थे, जिसमें एक अर्धशतक और एक सेंचुरी शामिल थी.
ROHIT SHARMA BECOMES THE 5th INDIAN TO BE NUMBER 1 IN ODI BATTER. 🇮🇳
Sachin, Dhoni, Kohli, Gill and now Rohit Sharma joins the Elite list. pic.twitter.com/zSK2PhKIPh---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2025
तीसरे वनडे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों पर 121 रनों की धांसू पारी खेली थी. हिटमैन ने अपनी इस इनिंग में 13 चौके और 3 सिक्स जमाए थे. रोहित ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी निभाई थी. वहीं, दूसरे वनडे में भी रोहित ने 73 रन जड़े थे. रोहित सीरीज में इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे थे, जिन्होंने 200 का आंकड़ा पार किया था.
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer की सलामती के लिए सूर्यकुमार यादव की मां ने की पूजा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक
गिल-कोहली का हुआ नुकसान
हालांकि, रोहित के नंबर वन बनने से शुभमन गिल का भारी नुकसान हुआ है. गिल की बादशाहत को हिटमैन ने खत्म कर दिया है. भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभाल रहे शुभमन अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जिसका नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है. वहीं, पहले दो मैचों में डक पर आउट होने वाले विराट कोहली को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब पांचवें से छठे नंबर पर आ गए हैं.










