IND vs ENG: क्रिकेट की दुनिया में पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल खिलाड़ियों की अच्छी कमाई होती है। आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों की स्थिति और भी अच्छी होती है, जिसके कारण कुछ अलग काम नहीं करना पड़ता है। ऐसे समय में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस टीमों के लिए खेल चुके स्टार खिलाड़ी ने अब ओनलीफैंस ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही अब उन्होंने एडल्ट प्लैटफॉर्म ज्वाइन करने का कारण भी बताया है।
रोहित-विराट के साथी ने ज्वाइन किया Onlyfans
आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ खेल चुके इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने अब एडल्ट प्लैटफॉर्म को ज्वाइन कर लिया है। एडल्ट प्लैटफॉर्म ज्वाइन के बारे में पूछे जाने पर मिल्स ने कहा, ‘इस तथ्य से कोई छिपा नहीं है कि वे p*** के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, लेकिन मैं जो करने जा रहा हूं वह उससे बहुत दूर होगा। बस एक हजार प्रतिशत स्पष्ट हूं कि, कोई ग्लैमर शॉट नहीं होगा। यह पूरी तरह से विशुद्ध क्रिकेट और जीवनशैली से जुड़ा है। यह एक अनजाना क्षेत्र है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं वास्तव में उत्साहित हूं।’
🚨Ex-RCB Pacer Tymal Mills Opens Account On OnlyFans To Create Cricket Content. pic.twitter.com/RIl0lfZWlg
— Kiran Suresh (@Kiransuresh04) August 4, 2025
टाइमल मिल्स ने बताया इसका कारण
इंग्लैंड के लिए 16 टी20 मैच खेलने वाले टाइमल मिल्स ने दुनिया भर की टी20 लीग खेली है। आईपीएल में मिल्स ने कुल 10 मैच खेले हैं। इंटरनेशनल करियर के बाद इस फैसले को लेकर मिल्स ने कहा, ‘मैं इस मंच का उपयोग इस बारे में बात करने के लिए कर सकता हूं कि मैं क्या सोच रहा हूं और एक क्रिकेटर के रूप में जीवन के अच्छे और बुरे पहलुओं को दर्शाने के लिए फुटेज और छवियों का उपयोग कर सकता हूं। हम अभी भी इस पर विचार कर रहे हैं, लेकिन सदस्यता निःशुल्क होगी और फिर आपको कुछ सामग्री के लिए भुगतान करना होगा… मैं लोगों को अधिक कीमत पर नहीं भेजना चाहता।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल से चौथे दिन हुई बड़ी चूक! गंभीर भी नहीं दे पाए ध्यान, अश्विन ने किया खुलासा