Rishabh Pant: ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, वाइट बॉल में पंत एक साल से नजर नहीं आए हैं। ऋषभ पंत को फैंस टेस्ट की तरह ही वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल करते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, उनकी वापसी होना अभी मुश्किल है और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें एक बड़ा काम करना होगा।
पंत को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए ये करना होगा
पंत आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी अगस्त 2024 में वो अंतिम बार दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई है। केएल राहुल वनडे में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, वहीं टी20 में संजू सैमसन और जितेश शर्मा अभी पंत से काफी आगे हैं। भारतीय टीम में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
News 24 के वैभव भोला को BCCI के एक सोर्स ने ऋषभ पंत की वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी से जुड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पंत की T20I और वनडे टीम के वापसी के बारे में तब तक नहीं सोचा जाएगा, जब तक वो IPL में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर लेते हैं। इससे साफ पता चलता है कि अगर ऋषभ दोबारा ब्लू जर्सी में नजर आकर टीम इंडिया के लिए धमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले IPL में कमाल करना होगा।
Three Format : Three Wicketkeeper 🇮🇳
KL RAHUL : ODI
RISHABH PANT : TEST
JITESH / SANJU : T20
PANT WILL NOT BE CONSIDERED FOR WHITE BALL FORMAT, TILL HE PERFORMS WELL IN IPL – TOP BCCI SOURCE pic.twitter.com/YwBz0NNfhE---विज्ञापन---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 23, 2025
ऋषभ पंत का IPL 2025 रहा था निराशाजनक
ऋषभ पंत ने IPL में इस साल अपनी नई शुरुआत की। वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आए थे। पंत ने टूर्नामेंट में कुल 14 मैच खेले और वो 269 रन बनाने में सफल रहे। पंत ने मात्र 24.45 की औसत से बल्लेबाजी की। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। अगर पंत के नाबाद 118 को हटा दिया जाए, तो उनके लिए यह सीजन काफी खराब रहा। यह IPL में उनका सबसे निराशाजनक सीजन माना जा सकता है। इसी वजह से शायद अभी टीम इंडिया की वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में उनकी एंट्री को लेकर कोई चर्चा नहीं है। उन्हें अगले IPL में खुद को साबित करना होगा।
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2025 को लेकर टीम इंडिया का खास प्लान, इतने दिन चलेगी प्रैक्टिस