---विज्ञापन---

क्रिकेट

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने पर भड़के भारत के पूर्व क्रिकेटर, बताया-इस गम को भुलाने के लिए क्या करे टीम इंडिया

Ravichandran Ashwin Slam Team India: भारत के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया की आलोचना की है, उन्हें शुभगन गिल की आर्मी का रिस्पॉन्स थोड़ा फीका लगा. साथ ही उन्होंने इस गम को भुलाने की तरकीब भी बताई है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 20, 2026 07:57
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

R Ashwin criticise Team India after ODI Series Loss: न्यूजीलैंड के खिलाफ साल की पहली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार टॉकिंग प्वॉइंट बनी है, पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 50 ओवर्स के फॉर्मेट में भारत की हालिया मुश्किलों के बारे में बात करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें क्या चिंता की बात लग रही है.

टीम इंडिया के रिस्पॉन्स पर सवाल

‘ऐश की बात’ पर अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगा था कि अगर भारत अपनी B या C टीम भी खेलाता है, तो भी वे दूसरी टीमों को हरा सकते हैं. अब मैं थोड़ा फिक्रमंद हूं कि इसका टीम की क्वालिटी से कोई लेना-देना नहीं है. बाहर से देखने पर, मुझे लगता है कि भारतीय टीम का रिस्पॉन्स थोड़ा फीका रहा है. वो रिस्पॉन्स नहीं दिख रहा है. हमेशा, जब भी टीम पर दबाव पड़ा है, भारतीय टीम ने पास्ट में रास्ते खोजे हैं और यहेआदत दिखाई है. मुझे बस लगा कि रिस्पॉन्स फीका था, और यह निराशाजनक था. मुझे नहीं लगता कि हमने उन पर दबाव डाला. हमने बहुत नर्म क्रिकेट खेला.”

---विज्ञापन---

हावी रही कीवी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज़ में भारत ने पहला मैच जीता था, लेकिन कीवी टीम ने आखिरी 2 वनडे में ‘मेन इन ब्लू’ को आसानी से हराकर सीरीज़ जीत ली. यह पिछले तीन में भारत की दूसरी सीरीज़ हार थी. ऑस्ट्रेलिया में, भारत तीन मैचों की सीरीज़ का सिर्फ़ आखिरी मैच जीत पाया, जब सीरीज़ पहले ही तय हो चुकी थी. हालांकि, उन्होंने घर पर दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली World Cup 2027 तक नहीं, उम्र के इस पड़ाव तक खेल पाएंगे वनडे फॉर्मेट, दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

---विज्ञापन---

इस गम को कैसे भुलाए टीम इंडिया?

अश्विन का मानना ​​है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप में नतीजा अच्छा रहा तो ये सभी परफॉर्मेंस भुला दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अब सब कुछ भुला दिया जाएगा. अब टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल है. इसलिए अगर माहौल सही रहा, तो चीजें उसी हिसाब से होंगी. हम सब यs जानते हैं. लेकिन अगर टी20 वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा और लोग आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन पर दबाव होगा. लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा, तो ये सीरीज़ भुला दी जाएगी. मेरी नजर में न्यूजीलैंड ने सीरीज़ 5-0 से जीती. उन्होंने 2 जीते लेकिन एक और जीतने की धमकी भी दी, इसलिए ये असल में एक क्लीन स्वीप था.’

First published on: Jan 20, 2026 07:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.