Rohit Sharma, Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे. ऐसे में दोनों दिग्गजों का इस फॉर्मेट से संन्यास लेना फैंस को समझ में नहीं आया. अब रोहित और विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी
रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, रोहित ने भी. उन्हें संन्यास लेने के लिए नहीं कहा गया था. उन्होंने खुद ही संन्यास लिया. मुझे लगता है कि यह एक जैसा ही है. अगर उन्हें इसका आनंद नहीं आ रहा है, अगर उनका फॉर्म अच्छा नहीं है, तो आप कुछ नहीं कह सकते. हो सकता है कि वे खुद ही संन्यास ले लें.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव को लेकर कहा कि (विराट कोहली ) लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं और रोहित शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपमें कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं, और क्या खेल के प्रति आपका जुनून अभी भी बरकरार है. उनके अनुभव के साथ, यह बहुत काम आएगा. मैं कहूंगा कि एक बार में एक श्रृंखला पर ध्यान दें. अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर दोनों की निगाहें
रोहित और विराट ने भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. लगभग 7 महीने बाद दोनों खिलाड़ी भारत के लिए मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं. वनडे विश्व कप 2027 को ध्यान में रखते हुए दोनों खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज का काफी अहम है.
ये भी पढ़ें:-PAK W vs ENG W: खराब निकल गई पाकिस्तान की किस्मत, पॉइंट्स टेबल में हो गया बहुत बड़ा खेला