ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। सूफियान मुकीम को ट्राई सीरीज के फाइनल में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं, शाहीन अफरीदी ने भी चार पायदान की छलांग लगाई है। लेग स्पिनर अबरार अहमद की भी बल्ले-बल्ले हुई है, जबकि फखर जमां को भी 9 पोजीशन का फायदा पहुंचा है। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे मोहम्मद नवाज 13 पायदान ऊपर चढ़े हैं और वह अब गेंदबाजों की रैंकिंग में 30वें नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 75 रनों से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।
Pakistan’s big performers in tri-series win and England’s pace sensation surge in the latest ICC Men’s Player Rankings 📈https://t.co/JZp82PRcmM
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 10, 2025
ताजा रैंकिंग में छाए पाकिस्तानी प्लेयर्स
ट्राई- सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम पाकिस्तान के प्लेयर्स को आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में मिला है। फाइनल मुकाबले में हैट्रिक समेत कुल 5 विकेट निकालने वाले मोहम्मद नवाज ने 13 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। नवाज ने सीरीज में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।
खिताबी मुकाबले में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले सूफियान सात पायदान ऊपर चढ़कर 15वें नंबर पर आ गए हैं। शाहीन अफरीदी को भी फायदा पहुंचा है और वह अब गेंदबाजों की रैंकिंग में 22वें नंबर पर आ गए हैं। जैकब डफी टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘100 साल लगेंगे’, भारतीय दिग्गज ने UAE के कोच को दिखाया आईना, Asia Cup में टीम इंडिया को हराने के देख रहे थे सपने
संजू सैमसन का भी हुआ फायदा
एशिया कप 2025 में मैदान पर उतरने से पहले ही संजू सैमसन को आईसीसी की रैंकिंग में एक पायदान का फायदा पहुंचा है। संजू अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 34वें नंबर पर आ गए हैं। पिछली 10 पारियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन शतक जमाए हैं। हालांकि, शुभमन गिल के आने के बाद संजू को एशिया कप की प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
आर्चर की हुई बल्ले-बल्ले
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद से धांसू प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बल्ले-बल्ले हुई है। आर्चर को 16 पायदान का फायदा पहुंचा है और वह अब वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तीसरे वनडे में आर्चर ने गेंद से कहर बरपाते हुए सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs UAE मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने किया टॉप, बुमराह को पछाड़ा, Asia Cup में अब शतक पर निगाहें