Pakistan Bowler Challenge Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. वो गेंदबाजों की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के गेंदबाजों का बुरा हाल किया. उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहम जैसे शानदार गेंदबाजों की बैंड बजा दी. इसके बावजूद पाकिस्तान के एक अनजान गेंदबाज इहसानुल्लाह का बड़बोलापन देखने को मिल रहा है. उन्होंने अभिषेक शर्मा को 3-6 गेंदों में आउट करने का चैलेंज दे दिया है.
‘मैं अभिषेक शर्मा को 3-6 गेंदों में आउट कर दूंगा’
एक वीडियो सामने आया है, जहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने दावा किया कि उनकी गेंद अभिषेक नहीं खेल पाएंगे और आउट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो मैं अभिषेक शर्मा को 3-6 गेंदों में आउट कर दूंगा. मेरी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद उन्हें 160 की लगेगी. वो उन गेंदों को समझ नहीं पाएंगे. लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को मैं इनस्विंगर डालता हूं और वो इस तरह की गेंदों के खिलाफ सबसे ज्यादा संघर्ष करते हैं. इसी वजह से मैं ये कह रहा हूं. मैं बाउंसर द्वारा लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के कंधे को निशाना बनाता हूं. मेरी बाउंसर काफी असरदार है.’
ये भी पढ़ें:- AFG vs BAN: मैच के दौरान अफगानी प्लेयर को लगी गंभीर चोट, व्हीलचेयर से ले जाया गया मैदान से बाहर
इहसानुल्लाह का अंतर्राष्ट्रीय करियर
इहसानुल्लाह ने मार्च 2023 में पाकिस्तान के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. अक्टूबर 2002 में स्वात में जन्मे इस खिलाड़ी ने 20 साल की उम्र में पाक के लिए डेब्यू कर लिया था. उन्होंने अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इहसानुल्लाह ने एक वनडे मैच में हिस्सा लिया लेकिन वो कोई विकेट झटकने में सफल नहीं हुए. बता दें कि उन्हें चोट लग गई थी और इसी कारण वो क्रिकेट से दूर हो गए. अप्रैल 2023 के बाद से उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर तलवार लटकी हुई है लेकिन वो अभी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के साथी खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, RCB स्टार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार