Unknown Fan Enter PAK Dressing Room: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में पहला टेस्ट देखने को मिला. गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में चौथे दिन पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया और जीत अपने नाम की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल में ये उनकी पहली जीत रही. लाहौर टेस्ट की एक वीडियो सामने आ रही है, सिक्योरिटी से भारी लापरवाही हुई. इसी के चलते पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में एक अंजान शख्स घुस गया. बाद में उसे सिक्योरिटी द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया.
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा शख्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में अचानक से एक फैन आ गया. उसने गैलरी में चढ़कर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में कदम रख लिया. जल्द ही कोचिंग स्टाफ ने उन्हें देखा और इसी बीच फैन ने भागने की कोशिश की. हालांकि, सिक्योरिटी उन्हें अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि ये अंजान शख्स बाबर आजम का काफी बड़ा फैन है और उनसे मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम के अंदर आ गया था. हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई. PCB का इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
This video exactly defines the reason why everyone in Pakistan is Jealous of BABAR AZAM!!! 🤣🔥 pic.twitter.com/boT46J4Qaa
---विज्ञापन---— INAYAT⁵⁶ (@Inayatt__56) October 15, 2025
ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच विराट कोहली की पोस्ट वायरल, इशारों-इशारों में दी फैंस को खुशखबरी!
WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर
पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका पर जीत दिलाने में नोमान अली का काफी बड़ा किरदार रहा, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करते ही दूसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की कर ली है. WTC का पॉइंट्स टेबल जीत प्रतिशत के हिसाब से ऊपर नीचे होता है. ऑस्ट्रेलिया तीन में से तीन जीत के साथ नंबर 1 पर है, वहीं पाकिस्तान अपनी एक जीत के साथ 100% विन रेट के चलते पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गया है. टीम इंडिया 61 प्रतिशत मैच जीता है और इसी के चलते वो चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी की पूर्व ICC अंपायर ने उड़ाई धज्जियां, कहा- कौन है वो…ऐसा कोई रूल नहीं