TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

NZ-W vs BAN-W: न्यूजीलैंड ने चखा वर्ल्ड कप की पहली जीत का स्वाद, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को रौंदा

NZ-W vs BAN-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड ने पहली जीत का स्वाद चख लिया है. गुवाहाटी में खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराया. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 227 रन लगाए. हालांकि, टीम […]

NZ-W vs BAN-W

NZ-W vs BAN-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड ने पहली जीत का स्वाद चख लिया है. गुवाहाटी में खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराया. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 227 रन लगाए. हालांकि, टीम की बॉलर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को सिर्फ 127 रनों पर ढेर कर डाला. गेंदबाजी में जेस केर ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, ली ताहुहू ने भी 3 विकेट झटके.

कहर बनकर टूटीं कीवी बॉलर्स

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने अपने छह विकेट सिर्फ 33 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. इसके बाद सातवें विकेट के लिए फहीमा खातून और नाहिदा अख्तर ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े. नाहिदा 17 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद आठवें विकेट के लिए राबेया खान ने फहीमा संग मिलकर 44 रन जोड़े.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: साई सुदर्शन की गलती ले डूबी पहले टेस्ट शतक का ख्वाब, लापरवाही के चलते हो गई सारी मेहनत खराब!

---विज्ञापन---

हालांकि,जेस केर ने राबेया को आउट करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को सिर्फ 127 रनों पर समेट दिया. जेस केर ने अपने 8 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च किए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा. वहीं, ली ताहुहू ने 6 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए.

सोफिया डिवाइन-हॉलिडे ने खेली अहम पारी

पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही. टीम ने अपने पहले तीन विकेट महज 38 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद कप्तान सोफिया डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे ने चौथे विकेट के लिए 112 रनों की अहम साझेदारी निभाई. हॉलिडे 104 गेंदों का सामना करने के बाद 69 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, सोफिया ने शानदार बैटिंग करते हुए 85 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकी.


Topics: