---विज्ञापन---

क्रिकेट

MS Dhoni का नया ‘रहस्यमयी’ बंगला: आसमान छूता, दिखेगा सबको, पहुंचेगा कोई नहीं! 

MS Dhoni Luxurious Bungalow: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास लिए 5 से भी ज्यादा साल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. माही आज भी अपने होमटाउन रांची में ही रहते हैं. जहां पर अभी तक उनका 1 घर और एक फार्म हाउस था. अब धोनी रांची में ही अपना एक बंगला बनाने की तैयारी कर रही हैं, जोकि बहुत ज्यादा खास होने वाला है.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 7, 2025 20:17
MS Dhoni New House
MS Dhoni New House

MS Dhoni Luxurious Bungalow: क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का फैंस इंतजार कर रहे हैं. धोनी आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस बीच माही को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. धोनी अब रांची में एक और घर बनाने जा रहे हैं. जिसको वो थोड़ा रहस्यमयी बनाना चाहते हैं. ये बंगला फैंस को बहुत दूर से नजर आ जाएगा, लेकिन यहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल रहने वाला है. 

महेंद्र सिंह धोनी रांची में एक और बंगला 

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में एक नया बंगला बनाने के परमिशन ले ली है. धोनी ने इस बंगले की परमिशन अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के नाम पर ली है. ये बंगला 1 एकड़ और 92 डिसमिल भूमि पर बनने वाला है. आपको बता दें कि ये इलाका हिलटॉप पर है. ऐसे में इस इलाके से शैंपू श्रेत्र और मुख्य सड़क काफी नीचे नजर आता है. जिसके कारण ही फैंस को बनने के बाद माही का ये नया बंगला बहुत ही दूर से नजर आ जाएगा. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बंगला इसलिए बन रहा हैं, क्योंकि वो शांत जगह पर रहना चाहते हैं. माही का हार्मू वाला घर शहर में है. वहीं सिमरिया के पास वाला फार्म हाउस हाईवे के करीब है. ऐसे में ये नया बंगला धोनी के परिवार के लिए खास होने वाला है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या हर्षित राणा का वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है पक्का? गौतम गंभीर के बयान के बाद शुरू हुई चर्चा

कैसा होने वाला है माही के सपनों का नया घर? 

न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जमीन पर हाई-एंड रेजिडेंशियल स्ट्रक्चर को G+1 (ग्राउंड फ्लोर + 1 फ्लोर) की परमीशन मिली है. हालांकि धोनी इस बंगले को 4 मंजिला भवन का था, लेकिन ये खेती वाली जमीन की श्रेणी में आता है. ऐसे में निर्माण ऊंचाई को सिर्फ 7 मीटर तक ही सीमित किया गया है.

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले में 2210 वर्ग फुट बिल्ट-अप एरिया हो सकता है. खबरों की मानें तो ग्राउंड फ्लोर में एक बड़ा लिविंग हॉल, मल्टी-कार पार्किंग और सर्विस एरिया होगा. वहीं, हर यूनिट में करीब 4 प्रीमियम बेडरूम और मॉडर्न सुविधाएं रहने की फिलहाल संभावना जताई जा रही है. हालांकि ये बंगला जब बनकर तैयार हो जाएगा, तभी इसका सही रूप समझ आएगा.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: लाइव मैच के दौरान आपस में भिड़े स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर, वायरल हुआ वीडियो

First published on: Dec 07, 2025 08:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.