Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अब सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले की डरावनी कहानी बताई है. 14 दिसंबर को प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर आतंकियों ने हमला कर दिया और माइकल वॉन भी उसी एरिया में थे. फायरिंग होने के बाद उन्हें एक रेस्टोरेंट में जाकर छिपना पड़ा. बाहर खूब अफरातफरी मची और 15 लोगों की इस आतंकी हमले में मौत हो गई. बहुत सारे लोगों को इसी बीच गंभीर रूप से चोट भी आई है.
बॉन्डी बीच पर हुआ आतंकी हमला
बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर को हनुक्का सेलिब्रेशन चल रहा था. इसी बीच दो लोग (बाप-बेटे) गन के साथ आए और उन्होंने बीच पर मौजूद लोगों पर फायरिंग कर दी. इसमें करीब 15 लोगों की जान चली गई और 40 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. बता दें कि हमले में एक 10 साल की बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. लोकल मीडिया ने बताया कि 50 साल के साजिद अकरम और उनके 24 साल के बेटे नवीद अकरम ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया. साजिद को पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया, वहीं नवीद पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें:- 2 शूटर, 20 मिनट, 16 मौतें… कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में किया कत्लेआम, PAK से निकला कनेक्शन
माइकल वॉन ने बताई डरावने मंजर की कहानी
बॉन्डी बीच आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर माइकल वॉन ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो भी बॉन्डी में ही थे और उन्हें एक रेस्टोरेंट में बंद होना पड़ा. उन्होंने X पर जानकारी देते हुए बताया, ‘बॉन्डी बीच पर एक रेस्टोरेंट में बंद होना काफी डरावना था. अब मैं सेफ हूं लेकिन इमरजेंसी सर्विसेस और जिस व्यक्ति ने आतंकयों का सामना किया, उन्हें धन्यवाद. जिन भी लोगों पर इस हमले का प्रभाव पड़ा है, उनके प्रति मेरी संवेदना है.’

एशेज कवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे वॉन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी एशेज सीरीज 2025-26 चल रही है. इसी को कवर करने के लिए पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया में थे. एशेज सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. अब 17 दिसंबर को एडिलेड में तीसरा एशेज टेस्ट खेला जाने वाला है.
ये भी पढ़ें:- Sydney: आतंकवाद के खिलाफ होना होगा एकजुट, बॉन्डी बीच हमले पर क्या बोले PM मोदी समेत वैश्विक नेता?










