---विज्ञापन---

क्रिकेट

LSG से कटेगा जहीर खान का पत्ता! 2 साल पहले गौतम गंभीर की ली थी जगह, टीम में बदलावों का दौर जारी?

IPL 2026 के लिए टीमें अभी से तैयारियां कर रही हैं। LSG में बदलावों का दौर चल रहा है और अब खबर आ रही है कि जहीर खान का भी टीम से पत्ता करने वाला है। उनकी जगह नए मेंटर की एंट्री जल्द हो सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Aug 14, 2025 06:40
Zaheer Khan, LSG
जहीर खान का कटेगा LSG से पत्ता!

Zaheer Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स जल्द ही अपने मेंटर जहीर खान से अलग हो सकते हैं। IPL 2026 के आयोजन में अभी बहुत समय है लेकिन टीमें अगले सीजन के लिए अभी से कमर कस रही है। इसी बीच जहीर का सफर दो साल बाद LSG से खत्म होता हुआ नजर आ सकता है। आपको बता दें कि उन्होंने मेंटर के रूप में गौतम गंभीर की जगह टीम में ली थी।

LSG से कटेगा जहीर खान का पत्ता!

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक LSG और जाहिर खान की राहें अलग होने वाली हैं। इसी बीच यह भी बताया कि LSG द्वारा नए मेंटर को अधिक जिम्मेदारियों के साथ नियुक्त किया जाएगा। वो सिर्फ लखनऊ सुपर जायंट्स ही नहीं, बल्कि RPSG ग्रुप की अन्य टीमों को भी संभालते हुए नजर आएंगे। LSG की द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और SA20 में डरबन सुपर जायंट्स नाम की टीम है।

---विज्ञापन---

गौतम गंभीर की जगह बने थे LSG के मेंटर

गौतम गंभीर 2023 के IPL के बाद LSG के मेंटर के पद से हट गए थे और फिर जहीर खान ने उनकी जगह ली थी। जब मोर्ने मोर्केल ने LSG को अलविदा कहा, तो जहीर ने गेंदबाजी कोच का किरदार भी टीम में निभाया। इसके पहले खान ने 2018 से लेकर 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ काम किया था। वो डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रहे थे और टीम उनके नेतृत्व में सफल भी रही थी।

---विज्ञापन---

LSG में बदलाव का दौर जारी?

कुछ हफ्तों पहले ही LSG ने ऐलान किया था कि उन्होंने भरत अरुण को नए गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्हें RPSG की दोनों अन्य टीमों की स्काउटिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL 2025 कुछ खास नहीं गया था। इसी वजह से अब मैनेजमेंट ने चीजों को बेहतर करने के उद्देश्य से कदम उठाए हैं। भरत अरुण की एंट्री हो गई है, वहीं जहीर खान का सफर टीम के साथ खत्म होने वाला है। देखना होगा कि स्क्वाड के अंदर भी LSG द्वारा कोई बड़ा बदलाव किया जाता है, या नहीं।

ये भी पढ़ें:- बुरे फंसते दिख रहे Suresh Raina! ईडी ने 9 घंटे तक की पूछताछ, दर्ज बयान को लेकर भी होगी जांच

First published on: Aug 14, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें